डेल ने लांच किए ये दो धाकड़ गेमिंग डिवाइसेस

गेमिग डिवाइसनई दिल्ली। डेल ने गुरुवार को भारतीय बाजार में दो नए गेमिंग डिवाइस भारतीय बाजार में उतारे। इसमें से ‘डेल इंस्पाइरोन 15 7000 (7577)’ गेमिंग नोटबुक और ‘डेल इंस्पाइरोन 27 7000’ आल-इन-वन (एआईओ) शामिल है, जिसकी कीमत क्रमश: 1,27,390 रुपये और 1,08,190 रुपये है। वर्चुअल रियलिटी (वीआर) रेडी ‘डेल इंस्पाइरोन 15’ नोटबुक इंटेलल कोर आई7 क्वैड-कोर प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ एनवीडिया जीफोर्स जीटीएक्स 1060 डीस्क्रीट जीपीयू और एनवीडिया मैक्स-क्यू डिजायन टेक्नॉलजी और 6 जीबी मेमोरी है।

पहली बार भारत में हुआ 5जी का परिक्षण, जानिए कैसा रहा नतीजा

यह डिवाइस वाइड-व्यूइंग एंगल आईपीएस एंटी-ग्लेयर डिस्प्ले से लैस है, जिसका फुल-एचडी रेजोल्यूशन है। यह तेज रोशनी वाली जगहों पर भी स्पष्ट तस्वीर मुहैया कराता है।

वनप्लस ने ‘फेस लॉक’ फीचर के साथ लांच किया ये धाकड़ स्मार्टफ़ोन

डेल इंडिया के निदेशक (उत्पाद विपणन, उपभोक्ता और लघु व्यवसाय) एलेन जो जोश ने एक बयान में कहा, “एआईओ खंड में, ‘डेल इंस्पाइरोन 27 एआईओ’ उन ग्राहकों पर अपनी छाप छोड़ेगा, जो उच्च प्रदर्शन और बेहतरीन अनुभव जैसे वर्चुअल रियलिटी, 4 के यूएचडी डिस्प्ले की तलाश में हैं।”

अब डॉक्टर के पास मैसेज के जरिए पहुंचेगी मरीज के दवा लेने की खबर

कंफेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (सीआईआई) और मार्केट रिसर्च कंपनी टेकसाई रिसर्च ने हाल ही में कहा था कि साल 2022 तक भारतीय गेमिंग बाजार 80.1 करोड़ डॉलर का होने की संभावना है, जो 2016 में 54.20 करोड़ डॉलर था। यह 6.61 फीसदी की वार्षिक चक्रवृद्धि दर के साथ बढ़ रहा है।

LIVE TV