दिल्ली: राजधानी का स्मॉग से बुरा हाल ,आंखों में चुभन, सांस लेने में तकलीफ ,अभी इतना है AQI..
दिल्ली में प्रदूषण का कहर जारी है, पिछले कई दिनों से हवा की गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में बनी हुई है। घने कोहरे और कम हवा की गति के कारण दृश्यता कम हो गई है।
दिल्ली के कई क्षेत्र आज यानी रविवार को स्मॉग में लिपटे नजर आए ,राजधानी में बढ़ते प्रदूषण के चलते लोगों सांस लेने में दिक्कत और आंखों में जलन जैसी विभिन्न समस्याओ का सामना करना पड़ रहा है। दिल्ली के कई हिस्सों में आज सुबह वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एक्यूआई 400 के करीब दर्ज किया गया है ,जिसको बहुत ही ज्याद ख़राब श्रेणी में गिना जाता है।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के डेटा के अनुसार, आज आनंद विहार में एक्यूआई 351 दर्ज किया गया , मुंडका में 376 दर्ज किया गया , बवाना में 358 दर्ज किया गया, अशोक विहार में 353 दर्ज किया गया, आईटीओ में 328 दर्ज किया गया , जहांगीरपुरी में 371 दर्ज किया गया, रोहिणी में 365 दर्ज किया गया , नजफगढ़ में 340 दर्ज किया गया, आरकेपुरम में 366 दर्ज किया गया, पंजाबी बाग में 351 दर्ज किया गया, सोनिया विहार में 365 दर्ज किया गया, और द्वारका सेक्टर 8 में 339 दर्ज किया गया है। जो वायु की सबसे ख़राब श्रेणी में आता है।
सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरनमेंट में कार्यकारी निदेशक अनुमिता रॉय चौधरी ने कहा कि हमें यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि ‘बहुत खराब’ श्रेणी का यह लंबा दौर ‘गंभीर’ श्रेणी में न बदल जाए। अभी पूरी तरह से सर्दी की शुरुआत नहीं हुई है। प्रदूषण के प्रमुख स्रोतों पर कार्रवाई के लिए पूरे क्षेत्र में ठोस कदम उठाने और लंबे समय तक चलने वाले प्रयास करने की आवश्यकता है। दिल्ली के लिए वायु गुणवत्ता 18 नवंबर तक ‘बहुत खराब’ श्रेणी में बने रहने की आशंका है।