
नई दिल्ली। इंडिया अगेन्स्ट करप्शन ने उत्तरी दिल्ली के कलेक्टर शिव कुमार को शुक्रवार को एक ज्ञापन सौंपा जिसमें डीएमआरसी द्वारा पैसिफिक मॉल (रजौरी गार्डेन) को अवैध जमीन आवंटन का आरोप लगाया गया है। इंडिया अगेन्स्ट करप्शन के प्रवक्ता जगदीप राणा ज्ञापन सौंपने के बाद संवाददाताओं से कहा कि यह मामला हजारों करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार का है।
जिसमें कई बड़े अधिकारी और राजनेताओं की मिलीभगत है। राणा ने कहा, “हम पीड़ित को न्याय दिलाने के और डीएमआरसी के भ्रष्ट अफसरों को सजा दिलाने मे कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।”
उन्होंने कहा कि डीएमआरसी ने पेसेफिक को रेवेन्यू जेनरेट करने के लिए ख्याला में जमीन दी थी लेकिन पेसेफिक प्रबंधन ने ख्याला में निर्माण करने के बजाय तीतारपुर में माल का निर्माण कर दिया। मौजूदा समय में मॉल जिस जगह बना हुआ है वह जमीन गरीबों और असहायों की है और पीड़ित अब दिल्ली पुलिस और अन्य प्रशाश्निक महकमों का चक्कर लगा रहे हैं।
जानिए… आखिर क्यों इतना पवित्र है कुर्बानी का ये त्यौहार
राजीव कुमार ने वित्त मंत्रालय के वित्तीय सेवा सचिव का पदभार संभाला