राजीव कुमार ने वित्त मंत्रालय के वित्तीय सेवा सचिव का पदभार संभाला
नई दिल्ली। 1984 बैच के आईएएस अफसर राजीव कुमार ने शुक्रवार को वित्त मंत्रालय के वित्तीय सेवा विभाग में अंजुली छिब दुग्गल की सेवानिवृत्ति के बाद उनकी जगह नए सचिव के रूप में पदभार संभाल लिया। राजीव कुमार को 30 से भी अधिक वर्षों की अपनी सेवा अवधि में व्यापक प्रशासनिक अनुभव प्राप्त है। इस दौरान उन्होंने अपने गृह राज्य झारखंड में प्रशासनिक पोस्टिंग सहित कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया।
राजीव कुमार अपनी पूर्ववर्ती पोस्टिंग में विशेष सचिव एवं संस्थापन अधिकारी कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय, कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग थे।
हनीप्रीत तो बस मोहरा थी, विदेशी लड़कियां थीं बलात्कारी बाबा का मेन टारगेट!
कुमार ने केंद्र सरकार में विभिन्न पदों पर कार्य किया है।
असम में छह महीने के लिए बढ़ी अफस्पा की अवधि
कुमार की पोस्टिंग 19 मार्च 2012 से लेकर 12 मार्च 2015 तक वित्त मंत्रालय के व्यय विभाग में पहले संयुक्त सचिव और बाद में अपर सचिव के रूप में की गई थी।