Dehradun: नशा मुक्ति केंद्र से भागी युवतियों ने लगाए गंभीर आरोप, संचालक फरार

देहरादून(Dehradun) के क्लेमेनटाउन क्षेत्र स्थित नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती चार युवतियों ने केंद्र के संचालक पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। दो दिन पहले युवतियां मौका पाकर वहां से भाग निकली, जिन्हें पुलिस ने रेस कोर्स स्थित एक होटल से बरमाद किया। पुलिस की पूछताछ में युवतियों ने आपबीती सुनाई। जानकारी के मुताबिक एक युवती की ओर से केंद्र की वॉर्डन और संचालक पर क्लेमेनटाउन थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। जिसके बाद संचालक विद्यादत्त रतूड़ी फरार हो गया है और वॉर्डन विभा सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

One rape happens every 16 minutes in India; Uttar Pradesh tops list in  crimes against women: NCRB report | India News | Zee News

एसओ धर्मेंद्र रौतेला ने बताया कि प्रकृति विहार, टर्नर रोड, क्लेमेनटाउन में स्थित वाक एंड विन सोबेर लीविंग होम एंड काउंसिलिंग सेंटर नशा मुक्ति केंद्र में फरवरी में पांच युवतियों को नशा छुड़वाने के लिए भर्ती कराया गया था। बीते गुरुवार की शाम करीब पौने छह बजे मौका देखकर युवतियों ने गेट का ताला खोला और फरार गई। केंद्र के संचालक को जब जानकारी मिली तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी।

एसओ ने बताया कि भागी हुई चार युवतियों में से तीन देहरादून(Dehradun) और एक रुड़की की रहने वाली हैं। पुलिस ने युवतियों के घरों का पता कर स्वजन से भी संपर्क किया था। इस बीच पुलिस ने सभी चेक पोस्ट पर चेकिंग की और होटलों में भी संपर्क किया। शुक्रवार को रेसकोर्स स्थित एक होटल में युवतियों के ठहरे होने की सूचना मिली। जिस पर पुलिस ने युवतियों को पकड़ लिया।

लेकिन इसके बाद युवतियों से हुई पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे हुए। युवतियों ने केंद्र संचालक पर दुष्कर्म के आरोप लगाए। बताया कि इसी वजह से वे केंद्र से भागीं थीं। पुलिस ने युवतियों की पीड़ा सुनने के बाद नशा मुक्ति केंद्र से जुड़े दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़े: अब मुहर लगेगी कि UP मंत्रिमंडल में विस्तार होगा या नहीं? BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा लखनऊ दौरे पर

LIVE TV