दीपिका पादुकोण ने हॉलिवुड में साइन की दूसरी फिल्म, एक्टिंग के साथ प्रोडक्शन भी करेंगी

XXX: The Return Of Xander Cage के बाद एक बार फिर दीपिका पादुकोण हॉलिवुड की फिल्म में नज़र आएंगी। STX फिल्म्स, इरोस STX ग्लोबल कॉर्पोरेशन ने ऐलान किया है कि वे दीपिका पादुकोण के लिए एक रोमांटिक कॉमेडी बनाएगी, जिसके तहत फ़िल्मों के निर्माण के अलावा वितरण भी बड़े पैमाने पर किया जाता है। यह घोषणा एसटीएक्सफिल्म्स मोशन पिक्चर ग्रुप के चेयरमैन एडम फोगेलसन ने की है। बता दे यह फिल्म क्रॉस कल्चरल थीम पर आधारित होगी, यानी फ़िल्म में दो अलग-अलग संस्कृतियों के मेल को दिखाया जाएगा।

Deepika Padukone launches audio diary after deleting all posts from  Instagram and Twitter | Bollywood - Hindustan Times

इस फ़िल्म में मुख्य भूमिका निभाने के साथ दीपिका इसे STX फ़िल्म्स के साथ मिलकर को-प्रोड्यूस भी करेंगी। दीपिका ने साल 2020 में फिल्म ‘छपाक’ से बतौर प्रोड्यूसर इंडस्ट्री में कदम रखा। जिसे उन्होंने अपने प्रोडक्शन हाउस का एंटरटेनमेंट के तहत बनाया था। इसके अलावा दीपिका हॉलीवुड फिल्म ‘द इंटर्न’ के आधिकारिक रीमेक को भी प्रोड्यूस कर रही हैं।

दीपिका की इस हॉलीवुड फ़िल्म को लेकर जो जानकारी सामने आयी है, उसके मुताबिक़ इस प्रोजेक्ट को डेवलप करने के लिए स्टूडियो की टेम्पल हिल प्रोडक्शंस से भी बात चल रही है, जिन्होंने ट्वाइलाइट फ्रेंचाइजी और द फॉल्ट इन आवर स्टार्स जैसी फ़िल्मों का निर्माण किया है।

दीपिका की इस फ़िल्म का अभी शीर्षक निर्धारित नहीं हुआ है। वहीं स्टूडियो इस प्रोजेक्ट को बनाने के लिए टेंपल हिल प्रोडक्शंस विक गॉडफ्रे और मार्टी बोवेन (द ट्वाइलाइट फ्रैंचाइज़, द फॉल्ट इन आवर स्टार्स, “लव, सिमोन”) के साथ भी बातचीत कर रहा है।

घोषणा पर टिप्पणी करते हुए, फोगेलसन ने कहा, ‘दीपिका भारत से आने वाले सबसे बड़े वैश्विक सितारों में से एक हैं। वह एक संक्रामक व्यक्तित्व के साथ बेहद प्रतिभाशाली हैं और उनकी प्रोफ़ाइल एक अंतरराष्ट्रीय सुपरस्टार के रूप में बढ़ती जा रही है। जबकि उन्हें कई इरोस इंटरनेशनल फिल्मों में अभूतपूर्व सफलता मिली है, हम उनके और हमारे दोस्तों के साथ टेम्पल हिल में एक रोमांटिक कॉमेडी का निर्माण करने के लिए रोमांचित हैं। हमारा मानना ​​है कि यह फिल्म हमें भारत और न्यूयॉर्क की भावना, आवाज, कलाकारों और जीवंत सेटिंग्स में टैप करने का अवसर देती है।’

बता दे ने दीपिका XXX: द रिटर्न ऑफ जेंडर केज में फीमेल लीड रोल निभाकर हॉलीवुड डेब्यू किया था। इस फ़िल्म में दीपिका विन डीज़ल के अपोज़िट नज़र आयी थीं। वहीं उनके बॉलीवुड करियर की बात करे तो वो 83 में पति रणवीर सिंह के साथ दिखेंगी, वहीं शकुन बत्रा और सिद्धार्थ आनंद की अनटाइटल्ड फिल्मों पर भी काम कर रही हैं।

LIVE TV