दीपिका पादुकोण ने बिखेरा अपने खूबसूरती का जलवा, ग्लैमरस लुक देख सब हुए दिवाना

(अराधना)

दूनिया का सबसे बड़ा फिल्मी समारोह कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 इन दिनो चर्चा में है। इसके साथ ही इसमें शामिल एक्ट्रेसेस भी खूब सुर्खिया बटोर रही है। वहीं, हर साल की तरह इस साल भी  दीपिका के अलग-अलग लुक वायरल हो रहे हैं। दीपिका कान फेस्टिवल में अपने लुक से हर किसी को दीवाना बना देती हैं। हाल ही में दीपिका ने इंस्टा अकाउंट पर अपने तीन लुक्स शेयर किए है। इन तस्वीरों में वह बेहद ग्लैमरस नजर आ रही है।

पहले लुक में वह ब्लैक प्लंजिंग नेकलाइन ड्रेस में दिखाई दे रही हैं। वहीं, इसके साथ गले में डायमंड नेकपीस, डायमंड इयररिंग्स और फर्स्ट फिंगर में रिंग पहनी है। दीपिका ने अपने बालों को पीछे की ओर बांधा है। उन्होंने रेड लिपस्टिक और न्यूड मेकअप के साथ लुक को कंप्लीट किया है। दीपिका इस ड्रेस में काफी ग्लैमरस लग रही है।

दुसरे लुक में उन्होने लूई वीटॉन की एक बेज कलर की जैकेट ड्रेस पहनी हुई थी। उन्होंने प्रिंटेड शर्ट के ऊपर जैकेट पहना हुआ है, जो काफी कूल लुक दे रहा है। इसके साथ उन्होने नी- हाई बूट्स पहने है। हल्के वेवी कर्ल्स बालों के साथ स्मोकी आई लुक उनके इस लुक को काफी गॉर्जियस बना रहा है। इस लुक में दीपिका एक डिनर पार्टी का हिस्सा बनने गई थीं। दीपिका का ये लुक फैंस को काफी पसंद आ रहे हैं। 

वहीं, तीसरे लुक में वह लूई वीटॉन की पिंक बटन वाली स्कर्ट के साथ व्हाइट शर्ट में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। उन्होंने नी-हाई बूट्स के साथ लुक को पूरा किया और एक छोटा ब्लैक बैग कैरी किया। मैसी हेयर लुक के साथ दीपिका ने विंग्ड आईलाइनर लगाया है, जिसमें वह काफी क्लासी लग रही हैं। बता दें कि दीपिका लुई वीटॉन की पहली भारतीय एम्बेस्डर बनी हैं। 

LIVE TV