आखिरी महीने को मजेदार बनाने के लिए करें इन जगहों पर एंट्री

आखिरी महीना साल 2017 का आखिरी महीना चल रहा है और इस महीने को खत्म होने में भी कुछ ही दिन बचे हैं. खत्म होते साल को एन्जॉय करने के लिए लोग काफी कुछ करते हैं. अगर आप भी ऐसा सोच रहे हैं तो इन जगहों की सैर करें. वैसे तो हमारे देश में कई ऐसी जगहें हैं, जहां फुल मस्ती की जा सकती है. अगर आप साल के आखिरी महीने को मजेदार तरीके से बाय-बाय कहना चाहते हैं तो कुछ ऐसी जगहों के बारे में बता रहे हैं, जहां खूब मस्ती के साथ एडवेंचर भी होगा.

गोवा

भारत में पार्टी करने के लिए सबसे पहले गोवा का नाम आता है और न्‍यू ईयर पर घूमने की बात हो और गोवा का नाम ना आए, ऐसा तो हो ही नहीं सकता. क्रिसमस और नए साल के जश्‍न के लिए लाखों की संख्‍या में पर्यटक गोवा आते हैं. यहां पर कई म्‍यूजिक फेस्टिवल जैसे कि सनबर्न, एनएच 7 वीकएंडर आदि का आयोजन किया जाता है. गोवा के समुद्रतटों जैसे अंजुना, अरामबोल और वागातर पर घूम सकते हैं.

पटनीटॉप में पैराग्‍लाइडिंग

दिसंबर के महीने में पैराग्‍लाइडिंग का मज़ा कुछ और ही होता है. पटनीटॉप एक खूबसूरत हिल स्‍टेशन है. बर्फ से ढकी पहाड़ियां और घास बेहतरीन हैं. जम्‍मू-कश्‍मीर में स्थित इस खूबसूरत जगह पर पैराग्‍लाइडिंग के लिए कई स्‍पॉट हैं. अगर आप एडवेंचर ट्रिप पर जाना चाहते हैं तो पटनी टॉप जाएं. यहां पर नत्‍थाटॉप, नाग मंदिर आदि देख सकते हैं और स्‍काईंग का मज़ा भी ले सकते हैं.

काजीरंगा में राइनोसोर्स

दिसंबर के महीने में घूमने के लिए काजीरंगा सबसे बेस्ट जगह है. काजीरंगा में राइनोसोर्स की संख्‍या बहुत ज्‍यादा है और इस वजह से इस जगह को यूनेस्‍को द्वारा विश्‍व धरोहर की सूची में शामिल किया गया है. इसके अलावा काजीरंगा में पानी में रहने वाली जंगली भैंस, हिरण, बाघ आदि भी देख सकते हैं. यहां पेलिकन और ब्‍लिथ किंगफिशर जैसे पक्षी देख सकते हैं.

चेन्‍नई

सालभर यहां चिलचिलाती गर्मी पड़ती है लेकिन नवंबर से फरवरी के बीच चेन्‍नई का मौसम सबसे ज्‍यादा सुहावना रहता है. मरीना बीच पर रिलैक्‍स कर सकते हैं.

फोर्ट सेंट जॉर्ज में कई तरह के सांस्‍कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं जैसे चेन्‍नई म्‍यूजिक फेस्टिवल, रैड अर्थ सारी फेस्टिवल आदि.

पॉन्डिचेरी

क्रिसमस मनाने के लिए ये जगह बेहतर मानी जाती है. पहले पॉन्डिचेरी फ्रेंच कॉलोनी हुआ करती है और आज भी इस शहर में फ्रेंच का प्रभाव साफ दिखता है. पहले इसे पुड्डुचेरी के नाम से जाना जाता था.‍  यहां पर घूमने के लिए कई खूबसूरत गिरजाघर जैसे बसिलिका ऑफ द सैक्रेड हार्ट ऑफ जीसस, सैंट. एंड्रयू चर्च आदि हैं. पॉन्‍डिचेरी में फैंसी रेस्‍टोरेंट में बेस्‍ट वाइन मिलती है. ऑरोविल्‍ले बीच, पैराडाइज़ बीच आदि घूम सकते हैं.

लद्दाख

चादर ट्रैक के लिए लद्दाख जाएं. चादर ट्रैक विंटर ट्रैक है. जिसमें बर्फ पर ट्रैकिंग की जाती है. इसे जांस्‍कर गोर्गे के नाम से भी जाना जाता है. लेह से शुरु होकर ये ट्रैक 7 से 8 दिन तक चलता है. बर्फ का रास्‍ता होने के कारण इसमें बहुत मुश्किलें आती हैं. इस ट्रैक के लिए लद्दाख में कैंप सर्विस के लिए कई पैकेज भी उपलब्‍ध कराए जाते हैं.

LIVE TV