जानिए ATM से नए डेबिट कार्ड को एक्टिवेट करने का आसान तरीका

डेबिट कार्ड आपके ट्रान्जैक्शन को सेफ और सिक्योर बनाने का सबसे अच्छा बैकिंग टूल है। ये आपके ट्रांजेक्शन को मिनटों में पूरा कर देता है। अगर आपने बैंक में नया अकाउंट खुलवाया है या फिर नया डेबिट कार्ड अप्लाई किया है तो उसे इस्तेमाल करने से पहले आपको उसे एक्टिवेट करना पड़ता है। डेबिट कार्ड को तीन तरह से एक्टिवेट किया जा सकता है। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं डेबिट कार्ड एक्टिवेट करने के तरीके और सिंपल और ईज़ी स्टेप्स।

डेबिट कार्ड को एक्टिवेट करने के कई तरीके हैं। हर तरीका बहुत ही सुविधाजनक और आसान है। आप चाहे तो घर पर बैठे एसएमएस के जरिए अपना नया डेबिट कार्ड पिन एक्टिवेट कर सकते हैं इसके अलावा एटीएम पर जाकर या फिर इंटरनेट बैंकिंग के जरिए भी आप आसानी से अपना टैबलेट का व्यक्ति वेट कर पिन जनरेट कर सकते हैं।

ATM के माध्यम से नया कार्ड ऐसे एक्टिवेट करें:

  • बैंक द्वारा भेजे गए लिफाफा को खोलें। इसमें आपका चार अंकों का पिन और डेबिट कार्ड होता है।
  • एटीएम में डेबिट कार्ड डालें।
  • बैंक ने जो डेबिट कार्ड दिया है उसमें एक एटीएम नंबर दिया होता है उसे फिल करें।
  • अब नेक्स्ट स्टेप में एटीएम पिन इनपुट करें।
  • एक नया एटीएम पिन बनाएं।
  • अपना नया एटीएम पिन दर्ज करने के लिए मशीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें।
LIVE TV