नाले में गिरी बारातियों से भरी गाड़ी, दूल्हे के पिता समेत 7 लोगों की मौत

गाजियाबाद। दिल्ली से सटे गाजियाबाद से नोएडा के खोड़ा के लिए निकली बारातियों से भरी गाड़ी के एक नाले में डूब जाने से दूल्हे के पिता समेत 7 लोगों की मौत हो गई है। हादसे की खबर पाते ही शादी के जश्न में डूब दोनों ही परिवारों में मातम फ़ैल गया।

मौत

काफी धूमधाम के साथ 21 साल के रवि रस्तोगी की बारात शुक्रवार देर शाम गाजियाबाद के अकबरपुर बेहरामपुर से नोएडा के खोड़ा के लिए निकली थी। उसने अपने पिता के पांव छू कर आशीर्वाद लिया और पिता करीब 12 रिश्तेदारों के साथ टाटा सूमो में बैठ गए और बारात के लिए निकल पड़े।

यह भी पढ़ें : बांदा : इलाज के अभाव में बच्चे की मौत पर जांच समिति गठित

घर से निकलकर नेशनल हाइवे पर ये कार चढ़ने ही वाली थी कि जाम की वजह से ड्राइवर ने कार बैक कर ली और फोन पर बात करने लगा। धीरे-धीरे कार सरकती हुई सड़क किनारे बने 20 फीट गहरे नाले में जा गिरी।

सूमो के पीछे आ रहे बाराती जतिन रस्तोगी भी नाले में कूद पड़े और शीशा तोड़कर एक महिला को खींचने की कोशिश की, लेकिन वह उसे निकाल नहीं सके।

मृतकों में दूल्हे रवि रस्तोगी के पिता दुर्गा प्रसाद रस्तोगी, दूल्हे के बड़े पापा इंद्र प्रकाश रस्तोगी, और उनके बड़े बेटे का पूरा परिवार ही खत्म हो गया। दूल्हे के दो भांजे भी मौत के गाल में समा गए।

यह भी पढ़ें : ट्रंप और किम के बीच इस अहम मुद्दे पर होगी ख़ास बात

पुलिस की वजह से हुई मौत ?

मौके पर मौजूद जनता ने आरोप लगाया है कि पुलिस को फोन मिलाने पर पुलिस काफी देरी से आई। 100 नंबर पर कॉल भी नहीं लग पाया, जिसकी वजह से यह मौतें हुई हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

LIVE TV