होटल लीला पैलेस को वापस मिला वह कमरा जिसमें हुई थी सुनंदा पुष्कर की मौत
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने सोमवार को अदालत को बताया कि पुलिस ने लीला पैलेस होटल के उस कमरे को खोल दिया है जिसमें वर्ष 2014 को तत्कालीन केंद्रीय मंत्री शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर की मौत हुई थी। पुलिस ने महानगर दंडाधिकारी धर्मेंद्र सिह को बताया कि कमरा नंबर 345 का कब्जा होटल अधिकारियों को सौंप दिया गया है। यह कमरा 17 जनवरी 2014 को पुष्कर की मौत के बाद से बंद था।
अदालत ने होटल प्रबंधक की याचिका पर होटल के इस कमरे को खोलने का आदेश दिया था और कहा था कि होटल को सिर्फ इसलिए और परेशानी में नहीं डाला जा सकता कि जांच टीम पुष्कर की मौत के कारणों का पता नहीं लगा सकी है।
कांग्रेस एक जमानती पार्टी, दम हो तो विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़े : पीएम मोदी
होटल प्रबंधक ने अपनी याचिका में कहा था कि चूंकि यह कमरा काफी दिनों से बंद पड़ा हुआ है, इसलिए दीमक, कीट और अन्य कीड़े इसे और आस-पास के कमरे को बर्बाद कर रहे हैं।
फेसबुक में बग निकालने वाली विजेता पिल्लई को मिला 1000 डॉलर का इनाम
पुलिस इस कमरे को होटल प्रशासन को देने में देरी कर रही थी और जांच के लिए अदालत से और समय की मांग की थी।