कांग्रेस एक जमानती पार्टी, दम हो तो विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़े : पीएम मोदी

गुजरात गौरव यात्रागांधीनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी तैयारियों को लेकर एक बार फिर अपने गृह नगर गुजरात पहुंच चुके हैं। गुजरात में आयोजित गुजरात गौरव यात्रा के समापन के मौके पर पीएम मोदी ने यहां जनसभा को भी संबोधित किया। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी मौजूद रहे। भाजपा ने गुजरात में पाटीदार समाज को निशाना बनाते हुए यह गौरव यात्रा निकाली थी।

गौरतलब है कि जैसे जैसे गुजरात विधानसभा चुनाव का समय करीब आ रहा है वैसे वैसे सभी राजनीतिक पार्टियां इस चुनावी रण में मुकाबले के लिए जोर आजमाइश कर रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जब से केंद्र में भाजपा की सरकार बनी है उसके बाद से अभी तक पूरे देश में केवल भाजपा का ही झंडा लहराता दिखाई दे रहा है।

उन्होंने यहां जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में संकट की हर घड़ी में गुजरात भाजपा के छोटे-छोटे से सिपाहियों ने भी आपातकाल में कैसे-कैसे संकट झेले हैं और कैसे-कैसे जुल्म सहे हैं इस बात को मैं भली भांति समझता हूं और मैं अपने सभी सिपाहियों के सामर्थ्य को अच्छी तरह से समझता हूं। इसी का परिणाम है कि आज देश में चारों ओर भाजपा का विजय ध्वज बुलंदी के साथ फहरा रहा है।

सीबीआई अदालत ने जारी किया तलवार दंपति की रिहाई का आदेश

पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं तो लंबे समय से इसी बात का इंतजार कर रहा था कि कांग्रेस विकास के नाम पर चुनाव लड़े, लेकिन कांग्रेस ने कभी भी विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं दिखाई। पीएम मोदी ने पंडित जवाहर लाल नेहरू का जिक्र करते हुए कहा कि वे जब भी गुजरात में ज्योति संघ के कार्यक्रम में आते थे तो बार बार उनके मुंह से जनसंघ निकल जाता था। पीएम मोदी ने कहा कांग्रेस ने गुजरात से नफरत की और तो और जनसंघ से भी नफरत की।

दलित विरोधी पार्टी नहीं है भाजपा

पीएम मोदी ने कांग्रेस हमें दलित विरोधी पार्टी का तमगा देती चली आई है जबकि आज के समय में सबसे ज्यादा दलित सांसद भाजपा से ही आते हैं। और तो और हमें किसान विरोधी होने का दर्जा भी मिला लेकिन हमने कुछ नहीं कहा। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि आज गांव के लोगों को भी शहरों की तरह सड़क चाहिए और गरीब बच्चों को शिक्षा चाहिए और हमारी सरकार ये काम कर भी रही है।

चार साल बाद डासना जेल से रिहा हुए तलवार दंपति, सवाल अब भी वही कि दोषी कौन?

पीएम मोदी ने कांग्रेस को चुनौती देते हुए कहा कि मैं चुनौती देता हूं और पूरी भाजपा ये चुनौती देती है कि वो विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ ले। उन्होंने कांग्रेस को एक जमानती पार्टी कहकर संबोधित किया।

जीएसटी पर विपक्षियों का ढोंग

मोदी सरकार द्वारा लिए गए सबसे बड़े फैसलों में से एक जीएसटी पर उन्होंने बोलते हुए कहा कि भाजपा ने यह फैसला अकेले ही नहीं लिया बल्कि इसमें देश के सभी राज्यों और उसके सत्तारूढ़ दलों की सहमति के बाद लिया गया और उन पार्टियों में से एक पार्टी कांग्रेस भी थी। उन्होंने कहा कि अगर वस्तु व सेवा कर में कोई खामी है, तो हम उसे दूर करने का प्रयास करेंगे, क्योंकि यह सरकार जनता की सरकार है।

पीएम मोदी ने इस दौरान बताया कि केंद्र सरकार 8 नवंबर को ब्लैक मनी मुक्त दिवस मना रही है जबकि विपक्षी इस दिन को ब्लैक मनी दिवस के रूप में मना रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस फैसले ने देश की 2 लाख 10 हजार शेल कंपनियों पर ताला लगा दिया था।

पीएम मोदी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि शायद आप लोगों को यह जानकर आश्चर्य होगा कि हमारे मंत्रियों ने उद्घाटन तो कर दिए हैं लेकिन कई परियोजनाएं अभी लटकी पड़ी थीं। उन्होंने कहा कि हम पुराने लटके पड़े प्रोजेक्ट को ढूंढ-ढूंढ कर निकालते हैं और देश में अभी 12 लाख करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट लटके पड़े थे, जिन्हें मैंन शुरू करवाया।

LIVE TV