कॉल्विन तालुकेदार स्कूल के स्विमिंग पूल में डूबकर युवक की मौत, खड़े हो रहे कई सवाल

शिवा शर्मा

लखनऊ के कॉल्विन तालुकेदार स्कूल के स्विमिंग पूल में आज सुबह 22 वर्षीय आशुतोष की डूबने से मौत हो गई। आशुतोष को पूल संचालक और कोच प्रवीन सोनकर लावारिस हालात में बलरामपुर अस्पताल में छोड़ कर भाग गया।

कॉल्विन तालुकेदार स्कूल

हालांकि, प्रवीण सोनकर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। और मामले की जांच में जुट गई है। महानगर थाना क्षेत्र में कॉल्विन तालुकेदार स्कूल का नाम लखनऊ के प्रतिष्टित संस्थानों की लिस्ट में आता है। लेकिन आज सुबह हसनगंज निवासी आशुतोष की उसी स्विमिंग पूल में डूबने से मौत हो गई, जिसके बाद स्विमिंग पूल संचालक प्रवीण सोनकर आशुतोष को लेकर बलरामपुर अस्पताल में लावारिस हालात में छोड़कर भाग गया।

अस्पताल प्रशासन ने 100 नंबर पर सूचना दी, तो पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन लावारिस हालत में छोड़ जाने  चलते आशुतोष ने अस्पताल में ही दम तोड़ दिया और उसकी मौत हो गयी. फिलहाल, पुलिस ने स्विंमिंग पूल में तैराकी सिखाने वाले कोच राहुल सोनकर को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ कर रही है।

हालांकि, इस स्विमिंग पूल का कॉल्विन स्कूल से कोई लेना देना नही है. क्योंकि लगभग पिछले 2 दशकों से इसको अप्रैल से सितम्बर तक डेढ़ लाख रुपए में लीज पर दिया जाता है।

यह भी पढ़ें:- सूबे में चल रही अपराधियों की हनक! आम जनता की सुरक्षा लेने वाली खाकी वर्दी पर खूनी हमला, दरोगा की मौत

लेकिन सवाल स्विमिंग पूल संचालक पर उठते है कि क्या पूल सुरक्षा के इंतज़ाम, लाइफ गार्ड आदि मौजूद थे कि नहीं। और अगर नही थे, तो प्रशासन को इसकी जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाई करनी चाहिए।

यह भी पढ़ें:- सीएम योगी ने साधा राहुल गांधी पर निशाना, कहा- कांग्रेस पार्टी है आतंकियों की हितैषी

वहीँ एसपी ट्रांसगोमती ने बताया कि एक 22 वर्षीय आशुतोष नाम का युवक जोकि हसनगंज थाना क्षेत्र में रहता था. कॉल्विन तालुकेदार स्कूल में पूल में जाता था. वहां उसकी डूबने से मौत हो गयी। उसके पिता फ़ॉरेस्ट विभाग में काम करते थे और वे दिल्ली में थे।

पुलिस जांच कर रही है पूल संचालक से भी पूछताछ कर रही है। जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अगर परिजन कोई तहरीर देते हैं, तो मामला दर्ज कर कार्यवाई की जायेगी।

देखें वीडियो:-

LIVE TV