गाजियाबाद में अपराध का सिलसिला जारी, MBA छात्र की गोली मारकर हत्या

रिपोर्ट- जावेद चौधरी

गाजियाबाद। दिल्ली से सटे गाजियाबाद में क्राइम का स्तर दिनों दिन अपनी चरम सीमा पर है। ताज़ा मामला कविनगर थाना क्षेत्र के रईसपुर का है जहां युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। युवक ने हाल ही में एमबीए पास किया था। इलाके के ही 2 लोगों पर हत्या का आरोप है। अपराध के बाद आरोपी फरार हो गए हैं पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस

गाजियाबाद में MBA पास निशांत की गोली मारकर हत्या कर दी गई। निशांत गाजियाबाद के कविनगर थाना क्षेत्र में रईसपुर इलाके में रहता था। यहीं पर रहने वाले दो लोगों ने उस पर गुरुवार की शाम ताबड़तोड़ फायर किया और फरार हो गए। वारदात का कारण साफ नहीं है। लेकिन पुलिस मामले को पुरानी रंजिश से जोड़ कर देख रही है । 26 साल के निशांत को अस्पताल ले जाया गया था , लेकिन वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

गाजियाबाद में लगातार 5 दिनों में तीन युवकों को गोली मारी गई है।  दंपत्ति को भी गंभीर रूप से घायल कर लूट लिया गया था। पहले दो मामले मुराद नगर थाना क्षेत्र के थे। दूसरा मामला लोनी का था । तीसरा मामला लोनी में ताबड़तोड़ फायरिंग से 3 लोगों को घायल हुए थे जिसमें एक की मौत हो गई।

यह भी पढ़े: समता समाज बनाने के लिए राजभर की सलाह, 6-6 महीनों के लिए बनाया जाए हर जाति का सीएम

वहीं ताजा मामला गाजियाबाद के कविनगर थाना क्षेत्र का था जहां पर एक MBA पास युवक को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया। क्राइम का ग्राफ दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है। पुलिस सिर्फ और सिर्फ अवैध कार्य करने में लगी है। योगी जी की पुलिस गरीब, लोगो को परेशान करने में लगी है। बदमाश वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते है।

LIVE TV