ट्रक में मिला अज्ञात का शव, पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा

संदिग्ध मौतहल्द्वानी। क्राइम की दुनिया में संदिग्ध मौतों ने तो शहरों में सनसनी मचा रखाी है। ऐसे ही एक संदिग्ध मौत का मामला बरेली से आया है। यहां नवीन मंडी में पुलिस को एक ट्रक में शव बरामद हुआ। शव की पहचान ड्राइवर के रूप में हुई है। कोतवाल द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मौत के कारण अभी पता नहीं चल पाया है। रिपोर्ट आने के बाद ही पुलिस किसी नतीजे पर पहुंचेगी।

अजहर, धोनी, सचिन के बाद कपिल देव की जिंदगी पर्दे पर आएगी नजर

हादसा बरेली रोड स्थित नवीन मंडी में हुआ है। जहां ट्रक के अंदर संदिग्ध अवस्था में ड्राइवर की लाश मिलने से लोगों में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर ट्रक से बाहर निकाल, जिसे पोस्टर्माटम के लिए पीएम हाउस भिजवाया है। शव के कान और नाक से खून निकलने के कारण पुलिस द्वारा यह मामला संदिग्ध बताया जा रहा है। कोतवाल ने बताया कि शव का पोस्टर्माटम होने के बाद ही पंकज भवाली से हल्द्वानी के लिए ट्रक लेकर रवाना हुआ था।

कोतवाल केआर पांडे ने बताया कि 37 वर्षीष पंकज शहरफाटक का रहने वाला है और पंकज बहुगुणा पुत्र धर्मानंद बहुगुणा भवाली नाम के किसी व्यक्ति का ट्रक चलाता है। 21 सितंबर को बीती रात भवाली से हल्द्वानी के लिए ट्रक लेकर रवाना हुआ था। उसे गाड़ी में किसी तरह की मरम्मत के अलावा टायरों का भी काम करवाना था। शनिवार को उसने ट्रक मालिक को फोन करके बताया था कि आज माल न मिलने के वजह से वापस नहीं लौटेगा। रविवार रात गाड़ी से बदबू आने लगी जिससे आसपास के लोगों को सताने लगी तो पता चला कि ट्रक में शव पड़ा है। तब लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे कोतवाल केआर पांडे और मंडी चौकी पुलिस ने शव को ट्रक से बाहर निकलवाया।

कोतवाल पांडे ने बताया कि मृतक के कान और नाक से खून बह रहा था। लेकिन सिर व अन्य किसी जगहों पर चोट का कोई भी निशान नहीं पाया गया। पुलिस ने बताया कि  मौत किस वजह से हुई है इसका पोस्टर्माटम के बाद ही पता चलेगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है। हलद्वानी से ही अज्ञात कारणों से हुई मौत का एक मामला सामने आया है, मल्ला निवासी 40 वर्षीय सुशील गोस्वामी ने शनिवार सुबह अज्ञात कारणों के चलते जहरीला पदार्थ गटक लिया। हालत बिगड़ने पर भतीजा संजय उसे उपचार के लिए बेस अस्पताल लेकर पहुंचा। चिकित्सकों के अनुसार अब उसकी हालत खतरे से बाहर है।

मर्केल ने जीता चौथा कार्यकाल, एएफडी का संसद में प्रवेश : एग्जिट पोल

LIVE TV