DC vs PKBS: दीपक हुड्डा ने जैसे-तैसे पकड़ा ऋषभ पंत का कैच, IPS ने ली चुटकी

आईपीएल में रविवार को दूसरा मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया, जहां शिखर धवन की धुआंधार पारी के चलते दिल्ली ने बड़ा लक्ष्य आसानी से पूरा कर लिया। लेकिन पंजाब के दीपक हुड्डा ने ऐसा कैच पकड़ा, जिसकी चर्चा हर जगह हो रही है। दीपक हुड्डा ने जगलिंग करते हुए ऋषभ पंत का कैच पकड़ा। चार बार गेंद छूटने के बाद उन्होंने कैच को पकड़ा। सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

आईपीएस ऑफिसर रुपिन शर्मा ने इस पर अपना रिएक्शन दिया है। इस वीडियो पर आईपीएस ऑफिसर रुपिन शर्मा ने रिएक्शन दिया है। उन्होंने वीडिय शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “भारत कोरोना को काबू करते हुए।”

दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए 18 गेंद पर 16 रन चाहिए थे। क्रीज पर ऋषभ पंत और मार्कस स्टॉइनिस खड़े थे। जाय रिचर्डसन की गेंद पर पंत ने बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद बाउंड्री पार नहीं जा पाई। बाउंड्री पर खड़े दीपक हुड्डा के हाथ में गेंद आई, लेकिन उसको पकड़ने में उनको काफी मेहनत करना पड़ा। दिल्ली की टीम ने इसके जवाब में सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (92) के तूफानी अर्धशतक से 18.2 ओवर में चार विकेट पर 198 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की। मार्कस स्टोइनिस (13 गेंद में नाबाद 27, तीन चौके, एक छक्का) और सलामी बल्लेबाज पृथ्वी साव (32) ने भी उम्दा पारियां खेली। धवन ने 49 गेंद का सामना करते हुए 13 चौके और दो छक्के मारे।

LIVE TV