टेस्ट क्रिकेट को लेकर ‘दादा’ ने कही बड़ी बात, अगर ऐसा न हुआ तो…

टेस्ट क्रिकेटकोलकाता। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने गुरुवार को कहा कि दिन-रात के टेस्ट क्रिकेट वह सच्चाई हैं, जिनसे नजरें नहीं चुराया जा सकता है। गांगुली के मुताबिक ऐसे में जबकि टेस्ट क्रिकेट लोकप्रियता बचाने के लिए संघर्ष कर रहा है, दिन-रात के टेस्ट के आयोजन को किसी भी सूरत में नकारा नहीं जा सकता।

मेसी ने माना ये टीम दे सकती है फीफा विश्व कप में उनकी टीम को चुनौती

गांगुली ने यहां एक कार्यक्रम के दौरान कहा, “यह अटल है। यह तो एक दिन होना ही है। बहुत साधारण सी बात है कि लाल गेंद की जगह गुलाबी गेंद उपयोग में लाई जाएगी और लोग शाम के वक्त टेस्ट देखने के लिए आएंगे।”

एशेज सीरीज : पर्थ टेस्ट पर स्पॉट फिक्सिंग का साया

गांगुली ने बुधवार को मोहाली में श्रीलंका के खिलाफ वनडे मैच में अपने करियर का तीसरा दोहरा शतक लगाने वाले रोहित शर्मा की तारीफ की।

रोहित ने दोहरा शतक मार अपनी पत्नी को दिया सालगिरह का तोहफा!

गांगुली ने कहा, “रोहित की पारी शानदार थी। उन्होंने अपने शतक को दोहरे शतक में बदलने के लिए सिर्फ 36 गेंदें खेलीं। मैं तो रोहित की पारी देखकर हैरान था।”

LIVE TV