मेसी ने माना ये टीम दे सकती है फीफा विश्व कप में उनकी टीम को चुनौती

लियोनेल मेसी नेरियो डी जनेरियो। अर्जेटीना की राष्ट्रीय फुटबाल टीम के कप्तान लियोनेल मेसी ने कहा है कि रूस में अगले साल होने वाले फीफा विश्व कप में उनकी टीम खिताब के दावेदारों में शामिल होगी। मेसी की टीम दक्षिण अमेरिकी क्वालीफाईंग दौर में संघर्ष करती दिखी। ऐसा लग रहा था कि यह टीम 1970 के बाद से पहली बार विश्व कप के लिए क्वालीफाई ही नहीं कर पाएगी।

श्रीलंका के खिलाफ रोहित के बल्ले ने उगली आग, जड़ा तीसरा दोहरा शतक

मेसी ने हालांकि इक्वाडोर के खिलाफ कॉनमेबोल जोन क्वालीफायर फाइनल में हैट्रिक लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई और विश्व कप का टिकट दिलाया।

हिटमैन ने बदला क्रिकेट का इतिहास, लगा दिया रिकार्डों का अंबार

अर्जेटीना को विश्व कप में क्रोएशिया, आइसलैंड और नाइजीरिया के साथ रखा गया है।

रोहित ने दोहरा शतक मार अपनी पत्नी को दिया सालगिरह का तोहफा!

एशेज सीरीज : पर्थ टेस्ट पर स्पॉट फिक्सिंग का साया

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने मेसी के हवाले से लिखा है, “हम अभी भी विकास की राह पर हैं और मुझे यकीन है कि विश्व कप तक हम एक मजबूत टीम के रूप में उभरेंगे।”

LIVE TV