नक्सली हमला पीएम मोदी पर खतरे का संकेत, उड़ा दिए गए जवानों के पेट्रोलिंग वाहन

नई दिल्ली। सोमवार को नक्सलियों ने छत्तीसगढ़ के बीजापुर में जवानों के पेट्रोलिंग वाहनों को निशाना बनाया। वाहन पर आईईडी ब्लास्ट कर हमला किया गया। हमले में दो जवान शहीद हुए वहीं पांच से ज्यादा के घायल होने की खबर है। बता दें इस बात का खुलासा नक्सल विरोधी अभियान के डीजी डीएम अवस्थी ने किया।

अरुणाचल में बैटल फील्ड बन सकती है पैंगोंग झील, 6 किलोमीटर तक घुस आया चीन

आईईडी ब्लास्ट

वहीं अंबेडकर जंयती के दिन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं। ऐसे में उनके यहां पहुंचने से पहले ही यह अप्रिय घटना सामने आई।

घाटी में महसूस किए गए 4.0 तीव्रता वाले भूकंप के झटके, अमृतसर था केंद्र

घटना को देखते हुए पीएम मोदी की सुरक्षा को लेकर संभवतः पुख्ता इंतजाम किये जाने की दिशा पर ध्यान देने की जरूरत है।

बता दें पीएम मोदी बीजापुर में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के साथ ही एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

खबरों के मुताबिक़ यहां नक्सलियों ने पेट्रोलिंग कर रहे जवानों के वाहनों पर ब्लास्ट किया। हमले की जानकारी देते हुए डीजी डीएम अवस्थी ने बताया कि हमले में दो जवानों की मौत हो गई और करीब पांच जवान घायल हो गए है। घायल हुए जवानों का इलाज किया जा रहा है।

मिल रही जानकारियों के मुताबिक, इस दौरान नक्सलियों और सीआरपीएफ के 85 बटालियन के बीच गोलीबारी भी हुई है।

देखें वीडियो :-

LIVE TV