चीन के बाद हांगकांग में बज रहा ‘दंगल’ का बिगुल

हांगकांगमुंबई भारत व चीन में रिकॉर्ड बनाने वाली बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की खेल आधारित फिल्म ‘दंगल’ हांगकांग में भी अच्छी कमाई कर रही है। फिल्म ने वहां अपने पहले सप्ताहंत में 702,000 डॉलर का कारोबार कर लिया है।

नितेश तिवारी निर्देशित फिल्म 24 अगस्त को हांगकांग में रिलीज हुई।

यह भी पढ़ें: पहले बरपाया था ख़ौफ, अब दिखा ‘आपा’ का रोमांस

फिल्म ने अपनी रिलीज के पहले दिन 85,000 डॉलर की कमाई की और तेजी से वृद्धि करते हुए इसने शुक्रवार को 109,000 डॉलर, शनिवार को 215,000 डॉलर और रविवार को भी 215,000 डॉलर की कमाई की। इस आधार पर फिल्म की अब तक की कुल कमाई 702,000 डॉलर हो चुकी है।

यह भी पढ़ें:  Video: देश के भार और इलेक्‍शन के महत्‍व को बता रहा ‘न्‍यूटन’

डिज्नी इंडिया, स्टूडियोज उपाध्यक्ष अमृता पांडे ने एक बयान में कहा, “दंगल हमारे लिए बहुत ही खास फिल्म है। हमें विश्वास है कि इसकी कहानी सीमा पार भी दिलों को जीतना जारी रखेगी।”

उन्होंने कहा, “यह शानदार है कि भारत में रिलीज होने के नौ महीने बाद भी यह बॉक्स ऑफिस पर हावी है। यह हमारे विश्वास को पुनस्र्थापित करती है कि एक अच्छी कहानी अगर अच्छे से बनाई जाती है तो वह हर देश व समुदाय से जुड़ सकती है।”

LIVE TV