CUET स्नाकोत्तर की प्रक्रिया आज से शुरू, जुलाई के अंतिम सप्ताह से होगी परिक्षा
स्नाकोत्तर पढ़ाई हेतु प्रवेश लेने के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) का आयोजन जूलाई के अंतिम सप्ताह में किया जाएगा। इस प्रवेश परिक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया 19 मई 2022 आज से शुरू हो रही है।
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के चेयरमैन ट्वीट कर जानकारी देते हुए बताया कि सीयूईटी-पीजी 2022 के लिए आवेदन फॉर्म जमा करने की प्रक्रिया एनटीए की वेबसाइट पर आज से शुरू हो रही है। कार्यक्रम का विवरण, इस टेस्ट में भाग लेने वाले केंद्रीय विश्वविद्यालयों और अन्य विश्वविद्यालयों के वेबसाइट पर उपलब्ध होगा।
उन्होंने बताया कि सीयूईटी पीजी की परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट मोड में आयोजित की जाएगी। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 19 मई 2022 से शुरू होगी, जो 18 जून 2022 तक चलेगी।