CS की परीक्षा को नहीं टाला जाएगा, एक जून से ही होगी, आवेदन प्रक्रिया हुई दोबारा शुरू…

देशभर में लॉकडाउन को देखते हुए कई परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया था. जब कोई घर से बाहर नहीं निकल सकता तो ऐसी स्थिति में यह फैसले लिए गए. लेकिन इस बीच सीएस एग्जाम एक जून को ही होगा। द इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (आईसीएसआई) ने इसका एलान कर दिया है. जारी सूचना के मुताबिक, फिलहाल उम्मीदवारों के लिए आवेदन प्रक्रिया को दोबारा शुरू किया है, ताकि जो छात्र रह गए हैं, वह आवेदन कर सकें.

CS exam

 

 

आईसीएसआई ने सीएस जून 2020 एग्जाम के लिए आवेदन प्रक्रिया एक बार फिर शुरू कर दी है। 23 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पहले आवेदन की अंतिम तिथि 15 अप्रैल थी, जिसे बढ़ाया गया है।

बुरी खबर: इन कर्मचारियों को बड़ा झटका, सैलरी पर चलेगी कैंची

प्रत्येक बदलाव के लिए छात्रों को 250 रुपये फीस भी जमा करानी होगी

दूसरी ओर, जो छात्र सीएस एग्जाम के लिए पहले ही आवेदन कर चुके हैं, वह अपने परीक्षा केंद्र में एक मई तक बदलाव कर सकते हैं। अपना नजदीकी परीक्षा केंद्र चुन सकते हैं।

हालांकि प्रत्येक बदलाव के लिए छात्रों को 250 रुपये फीस भी जमा करानी होगी। यह फीस डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड से जमा कराई जा सकती है। इसके अलावा केनरा बैंक के माध्यम से भी फीस जमा कराई जा सकती है।

 

LIVE TV