
रिपोर्ट- अकरम खान
दादरी। ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना इलाके में बदमाशों और पुलिस के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई। जिसमें एक बदमाश को गोली लगी है जबकि उसका दूसरा साथी मौके से फरार हो गया है। पुलिस ने बदमाशों के पास से अवैध हथियार और बाइक बरामद कर फरार बदमाश की काबिंग शुरू कर दी है।
ग्रेटर नोएडा में बदमाश पुलिस की सतर्कता को धता बताते हुए लगातार अपराध कर रहे हैं। बढ़ते अपराधों को लेकर एसएसपी गौतम बुद्ध नगर ने इलाके में चेकिंग के सख्त निर्देश दिए हैं जिसके तहत ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना इलाके के घोड़ी बछेड़ा गांव के पास चेकिंग के दौरान पुलिस ने बाइक पर सवार बदमाशों को रुकने का इशारा किया जिसके बाद दोनों तरफ से फायरिंग हुई।
पुलिस ने बदमाश को गोली मारकर घायल कर दिया। घायल बदमाशों अनिल उर्फ अन्नू का अपराधिक इतिहास बताया जा रहा है पुलिस की माने तो अनिल ग्रेटर नोएडा के सिरसा का रहने वाला है। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक गिरफ्त में आये बदमाश अनिल उर्फ अन्नू पर 3 दर्जन से ज्यादा संगीन अपराध है। अनिल को गोली लगने के बाद जिला अस्पताल भिजवाया गया है।
यह भी पढ़े: रामगंगा में मिली सिर कटी लाश, बच्चो की सूचना पर पुलिस को मिली जानकारी
वही फरार बदमाश के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है और यह जानने का प्रयास किया जा रहा है कि यह बदमाश किस वारदात को अंजाम देने के लिए इलाके में रात को घूम रहे थे। मुठभेड़ के बाद जो बदमाश फरार हुआ है उसका नाम और पता क्या है इसके बारे में भी पूछताछ की जा रही है, फिलहाल पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान इनके कब्जे से अवैध हथियार और बाइक बरामद की है। घायल बदमाश से पूछताछ के बाद पुलिस और खुलासा कर सकती है।