संसद के बाहर AAP के राघव चड्ढा पर कौवे ने किया ‘हमला’, बीजेपी ने तंज़ में कहा ये

आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा जब संसद के बाहर फोन पर बात कर रहे थे तभी उनपर एक कौवे ने हमला कर दिया। भाजपा ने उन पर कटाक्ष किया और प्रसिद्ध हिंदी वाक्यांश – ‘झूठ बोले कौवा काटे’ का प्रयोग किया।

आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद राघव चड्ढा पर संसद के बाहर एक कौवे द्वारा हमला किए जाने की तस्वीर ने इंटरनेट पर तूफान ला दिया है। फोटो में राघव चड्ढा संसद के बाहर नजर आ रहे हैं, जहां मॉनसून सत्र चल रहा है. वह फोन पर बात कर रहा थे तभी एक कौआ उसके पास से निकल गया। ऐसा प्रतीत होता है कि पक्षी ने राघव चड्ढा के सिर पर चोंच मारी। भारतीय जनता पार्टी की दिल्ली इकाई ने फोटो ट्वीट की और मशहूर कहावत ‘झूठ बोले कौवा काटे’ का इस्तेमाल करते हुए राघव चड्ढा पर कटाक्ष किया।

दिल्ली बीजेपी ने पोस्ट को कैप्शन दिया, “आज तक, हमने इसे केवल सुना है। आज, हमने कौवे को झूठे को काटते हुए देखा है।” बीजेपी नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने भी ‘राघव चड्ढा के सामने से गुजरते कौए’ की फोटो ट्वीट की और उन पर तंज कसा। बग्गा ने कहा, “माननीय सांसद राघव चड्ढा जी पर एक कौवे द्वारा हमले की खबर से मेरा दिल बहुत व्यथित है। आशा है कि आप अच्छे स्वास्थ्य में हैं।”

LIVE TV