

बिहार के कटिहार के आजमनगर प्रखंड पस्तिया गांव से एक बेहद हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है, जिसमें कक्षा 6 में पढ़ने वाले एक छात्र के अकाउंट में अचानक 60 करोड़ 20 लाख 11 हज़ार 100 रु और दूसरे छात्र के अकाउंट में 90 करोड़ 52 लाख 21 सौ 223 रु ट्रांसफर हो गए। दरअसल, इन दोनों छात्रों के खातों में पोशाक राशि के सरकारी राशि आनी थी जिसको चेक करने के लिए गांव के ही इंटरनेट केंद्र पर गए थे। लेकिन जब बैंक खाता देखा तो इनकी आँखे खुली की खुली रह गई।

यही वजह है कि अब पूरा गांव अपना बैंक खाता चेक करने जुट गया है। लेकिन सिवाए दो बच्चों के किसी और के भाग्य नहीं खुले हैं। इन बच्चों के परिजन भीहैरान है कि ये चमत्कार आखिर हुआ कैसे। गांव के मुखिया भी इस कहबर की पुष्टि की है। आशीष कुमार, जिसको 60 करोड़ की लॉटरी लगी है, उसने बताया कि जब वो किताब खरीदने के लिए आई राशि चेक करने गया तो इसने देखा उसके खाते में 60 करोड़ रुपये आ गए हैं। वैसे इनके लिए अकाउंट में 500 रुपये आते थे।