जासूसी के चक्‍कर में फंदे में आए नवाजुद्दीन, क्राइम ब्रांच ने भेजा समन

मुंबई। लंबे समय से कंट्रोवर्सी में घिरे नवाजुद्दीन सिद्दिकी एक नए मामले में फंस गए हैं। इस बार नवाजुद्दीन की हरकत उनपर बुरी तरह भारी पड़ गई है। उन्‍होंने कुछ ऐसा कर दिया है कि क्राइम ब्रांच ने उनके खिलाफ समन भेजा है। इन सबके बीच नवाजुद्दीन से जुड़ी सबसे ज्‍यादा चौंका देने वाली बात सामने आई है। उन्‍होंने अपनी पत्‍नी की जासूसी कराई है।

कंट्रोवर्सी में घिरे नवाजुद्दीन

कुछ महीनों अपने नवाजुद्दीन अपनी बायोपिक की वजह से सुर्खियों में थे। बायोपिक में उन्‍होंने अपने कुछ पुराने निजी संबंधों का जिक्र किया था। उन संबंधों के खुलासों ने उनका नाम कंट्रोवर्सी की दुनिया से जोड़ दिया था।

अब कुछ समय बाद एक नया मामला सामने आया है। नवाजुद्दीन पर उनकी पत्‍नी की जासूसी कराने का आरोप लगा है। उन्‍होंने जासूसी के इरादे से अपनी पत्‍नी की कॉल डिटेल अवैध तरीके से निकलवाए हैं। यह मामला तब सामने आया जब क्राइम ब्रांच अवैध रूप से कॉल डिटेल रिकार्ड्स (सीडीआर) निकलवाने वाले रैकेट की छान बीन कर रही थी। इस दौरान ठाणे की क्राइम ब्रांच के सामने नवाजुद्दीन के सामने आया।

यह भी पढ़ें: ‘मौका मौका’ गाकर किया था एंटरटेन, अब नजर आएंगे सीरियल में

खबरों के मुताबिक, क्राइम ब्रांच ने अबतक इस सिलसिले में 11 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इसमें डिटेक्टिव रजनी पंडित और यावुतमॉलस का एक यावतमाल के एक पुलिस कांस्टेबल शामिल है।

क्राइम ब्रांच ने नवाजुद्दीन को भी समन भेजा है। हालांकि वह शाम तक नहीं आए। बता दें, नवाजुद्दीन से जासूसों से उनके संबंध को लेकर सवाल किए जाएंगे।

LIVE TV