JIO का बड़ा सरप्राइज, दो नहीं पांच ‘आंखों’ से मिलेगा मैदान के अंदर का मजा

मुंबई। भारत के लोकप्रिय लाइव टीवी एप, जियो टीवी ने शुक्रवार को क्रिकेट प्रशंसकों के लिए नई पहल शुरू की है। इस नई पहल के तहत दर्शक अब निदास ट्रॉफी टूर्नामेंट का अलग अंदाज में आनंद ले सकते हैं। जियो पर क्रिकेट…

जियो पर क्रिकेटजियो टीवी एप में इस नई पहल के तहत क्रिकेट प्रशंसक अब अलग-अलग एंगल से मैचों का प्रसारण देख सकते हैं। इसमें कई अन्य सुविधाएं भी दी जा रहीं हैं।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि उपभोक्ता इसके जरिए गेम से अपने तरीके से जुड़ सकते हैं। इसमें जियो टीवी एप के उपभोक्ता पांच अलग-अलग कैमरा एंगल से मन मुताबिक एंगल का चयन कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें :-शमी की मुश्किलें नहीं ले रही थमने का नाम, अब पूरे परिवार पर दर्ज हुआ मुकदमा

इसके साथ ही वे स्टंप माइक और स्टेडियम के माहौल के ऑडियो का शानदार अनुभव ले सकते हैं। अपनी पसंद की भाषा हिंदी, अंग्रेजी, तमिल, तेलुगू और कन्नड़ में क्रिकेट कमेंटरी सुन सकते हैं। अग्रणी क्रिकेट विशेषज्ञों जैसे जहीर खान, आशीष नेहरा और गौरव कपूर का विशलेषण एवं कमेंटरी सुन सकते हैं।

इसके अलावा, वे एक क्लिक के साथ ही मैच के स्कोर तथा अन्य विवरण हासिल करने के साथ-साथ मैच के दौरान अगर कोई गेंद या छक्का देखने से चूक गए हो तो ‘कैच-अप’ (रिकॉर्डिग) में इसे दोबारा देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें :-RBI के भंवर में घिरा Airtel, लगा पांच करोड़ का जुर्माना

गौरतलब है कि JIO के निदेशक आकाश अंबानी ने इस बारे में खुद ऐलान किया और बताया कि जियो टीवी एप पर यूजर्स जिस एंगल, जिय भाषा में चाहे क्रिकेट का आनंद ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि इसके नए फीचर से खेल देखने का अनुभव और बेहतर होगा।

LIVE TV