विराट कोहली को पछाड़ बाबर आज़म ने रचा इतिहास, अपने नाम किया ये बड़ा रिकॉर्ड

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने बुधवार को इतिहास रचते हुए पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली का एक और बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया। आजम ने 103 गेंद पर 107 रन की पारी खेली और विंडीज टीम को पांच विकेट से हराने में अपनी टीम की मदद की। इसी शतक के साथ बाबर आज़म बतौर कप्तान वनडे में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। ये बाबर के लिए वनडे में लगातार तीसरा शतक (Babar Azam Records) था।

दरअसल, वेस्टइंडीज के खिलाफ 103 रनों की पारी खेलकर पाकिस्तान के बाबर आजम बतौर कप्तान वनडे में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। पाकिस्तानी कप्तान ने अपने 13वीं पारी में ये मुकाम हासिल किया। इससे पहले ये रिकॉर्ड भारत के विराट कोहली (Virat Kohli) के नाम था, जिन्होंने 17 पारियों में चार अंक वाले मार्क को छुआ था। इसी के साथ बाएं हाथ के बल्लेबाज ने साउथ अफ्रीका के एबी डी विलियर्स (20 पारी) और न्यूजीलैंड के केन विलियमसन (23 पारी) को भी पीछे छोड़ दिया। 27 साल के बाबर आजम ने वनडे में बतौर कप्तान 13 पारियों में 91.36 की औसत से 1005 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 6 शतक और 3 अर्धशतक निकले हैं। वहीं उनका औसत 91.36 का रहा तो स्ट्राइक रेट 103.71 का। पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम इस वक्त वनडे फॉर्मेट में दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज हैं।

आजम ने 103 गेंद पर 107 रन की पारी खेली और अपना 17वां शतक जड़ा। ये बाबर के लिए वनडे में लगातार तीसरा शतक (Babar Azam Records) था। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पाकिस्तान के आखिरी दो वनडे में उन्होंने सेंचुरी लगाई थी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज में बाबर ने 114 रन और नाबाद 105 रन की पारी खेली थी।

LIVE TV