गुस्साए युवकों ने सुप्रीम कोर्ट के आगे फोड़े पटाखे, पुलिस ने किया गिरफ्तार  

पटाखेनई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में पटाखों के बैन के बाद गुस्साए युवकों ने सुप्रीम कोर्ट के आगे पटाखे जलाए। SC के बाहर पटाखे जलाने को लेकर 14 लोगों को हिरासत में ले लिया गया।

वहीं दिल्ली के अन्य जगहों पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करके 29 लोगों को गिरफ्तार किया। पटाखें बैन होने के बाद 1,200 किलोग्राम से ज्यादा पटाखे भी जब्त किए गए हैं।

छोटी दिवाली पर छोटे मोदी का बड़ा जश्न, सरयू तट पर आज दिखेगा यूपी का टशन

बता दें कि मंगलवार को लोग उस वक्त दंग रह गए जब खुद को आजाद हिंद फौज का हिस्सा और हिंदू हेल्पलाइन का सदस्य बताने वाले युवक ‘जय श्री राम’ के नारे लगाते हुए निकले और शीर्ष अदालत के बाहर सी-हेक्सागन के पास पटाखे जलाने लगे। जलते पटाखों को देखकर लोग घबरा गए और आतंकी हमला सोचकर इधर-उधर भागने लगे। हालांकि पुलिस ने तुरंत ऐक्शन लिया और पटाखे जला रहे युवकों को कुछ मिनट के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया।

उत्तर प्रदेश में खुलेंगे 500 ई-प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र : स्वास्थ्य मंत्री

वहीं एक वरिष्ट पुलिस अधिकारी का कहना है कि संगठन से जुड़े होने का दावा करने वाली तीन महिलाओं सहित 14 लोगों को हिरासत में लिया गया है। दूसरी ओर दिल्ली पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक ने पुलिस उपायुक्तों को निर्देश दिया था कि वह पटाखों की बिक्री पर रोक को सुनिश्चित करें। इसके साथ ही स्थिति पर निगरानी रखने के लिए जिलों में विशेष दल गठित किए गए हैं।

LIVE TV