CP सुजीत पांडेय पहुंचे लालजी टण्डन के आवास, लोगो को करवाया सोशल डिस्टेंसिंग का पालन

लखनऊ। मध्य प्रदेश के राज्यपाल व भाजपा के वरिष्ठ नेता लालजी टण्डन के अंतिम दर्शनों के लिए लोग की भीड़ उनके आवास पहुंच रही हैं। इस बीच पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय भी राज्यपाल लालजी टण्डन के आवास पर पहुंच कर उनके अंतिम दर्शन किए। दर्शन के बाद पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय ने वहां उपस्थित सभी लोगों से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने की निर्देश दिया। कमिश्नर ने पुलिस जवानों को अधिक भीड़ न जमा होने देने का आदेश दिया ।

कमिश्नर सुजीत पांडेय ने कहा कि टण्डन के परिवार व रिश्तेदारों को ही यह रुकने दिया जाए।वहीं ओर लोगों को अपने घरों से ही श्रद्धांजलि देने के लिए कहा। पुलिस कमिश्नर ने लोगों का भीड़ कम करते हुए हुए कहा कि हम लोगो को हर हाल में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाएंगे।

बता दें आज सुबह मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टण्डन के निधन हो गया जिसके बाद उनके अंतिम दर्शन के लिए हजरतगंज व चैक में व्यवस्था की गयी है। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी लालजी टण्डन के अंतिम दर्शन किए। इस बीच सभी को अपने नेता के अंतिम दर्शन के लिए भाजपा नेताओं व उनके चाहने वाला का पहुंच रहे है। राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने भी हजरतगंज स्थित आवास पर पहुंच कर लालजी टण्डन के अंतिम दर्शन किए और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

LIVE TV