Covid in India:19,406 नए मामले, 49 मौतें, 4.96% पॉजिविटी रेट

Pragya mishra

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार को अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार,देश में कोविड की दैनिक पॉजिविटी रेट 4.96 प्रतिशत दर्ज की गई और वहीं वीकली पॉजिविटी रेट 4.63 प्रतिशत दर्ज की गई।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार को अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, एक दिन में 19,406 नए कोरोनोवायरस संक्रमणों के साथ, भारत में कोविड -19 मामलों की संख्या बढ़कर 4,41,26,994 हो गई, जबकि सक्रिय मामले घटकर 1,34,793 हो गए।बता दें कि सुबह 8 बजे अपडेट किए गए आंकड़ों में कहा गया है कि 49 नए लोगों की मौत के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,26,649 हो गई है।

रिपोर्ट के अनुसार कोविड-19 केसलोएड में 24 घंटे में 571 मामलों की कमी दर्ज की गई है,और दैनिक पॉजिविटी रेट 4.96 प्रतिशत दर्ज की गई और वीकली पॉजिविटी रेट 4.63 प्रतिशत दर्ज की गई।ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,34,65,552 हो गई, जबकि मामले की मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत थी। बता दें कि 49 नए लोगों में से महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल से पांच-पांच, छत्तीसगढ़ से तीन, दिल्ली, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, राजस्थान और त्रिपुरा से दो-दो और हरियाणा, केरल, मध्य प्रदेश, मेघालय से एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। , नागालैंड, ओडिशा, पंजाब, सिक्किम, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश।

 

LIVE TV