
देश में कोरोना के मामलें अब धीरे-धीरे कम हो रहे हैं। पिछले 24 घंटे में इससे 34,703 लोग संक्रमित पाए गए हैं। वहीं सक्रिय मामले घटकर पिछले 111 दिनों के न्यूनतम आंकड़े 4,64,357 पर पहुंच गए हैं। जबकि रिकवरी रेट 97.17 प्रतिशत हो गया हो गया है। भारत में लगातार आठवें दिन कोरोना संक्रमण के मामले 50 हजार से कमी देखी गई है।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक,देश में कल कोरोना के लिए 16,47,424 सैंपल टेस्ट किए गए। कल तक कुल 42,14,24,881 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। इसी के साथ ही देश में कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 35,75,53,612 हो गया है।
भारी संख्या में मनाली पहुंच रहे पर्यटक
कोरोना के रफ्तार कम होने और कोरोना प्रतिबंधों में छूट मिलने के बाद मनाली में काफी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं। हिमाचल प्रदेश सरकार के परिवहन विंग पर्यटन विभाग के सहायक प्रबंधक का कहना है कि हमने 1 जुलाई से दिल्ली से मनाली और मनाली से दिल्ली की सेवाएं शुरू की। जिसमें 50% पर्यटकों को आने की अनुमति है।
रिपोर्ट के मुताबिक, कई राज्यों में प्रतिबंधों में छूट के बाद जून में राज्य में लगभग 6-7 लाख पर्यटक आए। पर्यटन विभाग के निदेशक अमित कश्यप ने बताया कि पिछले सालों राज्य में लगभग 1.30 करोड़ पर्यटक आते थे। इस साल 31 मई तक लगभग 13 लाख पर्यटक प्रदेश में आए हैं। इससे प्रदेश की GDP में पर्यटन क्षेत्र का योगदान लगभग 7%-8% रहा है।