कोर्ट ने सुनाया फैसला, ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे के लिए नहीं बदले जाएंगे कमिश्नर

एडवोकेट, कमिश्नर और वाराणसी जिलाधिकारी के बीच ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी में सर्वे को लेकर लंबी बैठक चली। बैठक में फैसला लिया गया कि शनिवार 14 मई को ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वे सुबह 8 बजे से शुरू किया जाएगा। इसको लेकर शुक्रवार यानी आज दोनों पक्षों को नोटिस रिसीव करवाया जाएगा।

बता दें कि अदालत ने 12 मई को सुनवाई के दौरान कोर्ट कमिश्नर अजय मिश्रा को बदलने के मसले पर भी साफ इंकार कर दिया है। मामले में 17 मई के पहले सर्वे की रिपोर्ट कोर्ट में पेश की जाएगी।

ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर कोर्ट फैसला सुना दिया गया है। ये फैसला ज्ञानवापी मस्जिद में सर्वे और एडवोकेट कमिश्नर अजय कुमार मिश्रा को हटाए जाने को लेकर दायर याचिका पर आना था। अब फैसला आ गया है। वाराणसी स्थित ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे के लिए कमिश्नर को नहीं बदला जाएगा।

वाराणसी सत्रन्यायलय में स्थिति लोअर कोर्ट ने गुरुवार को यह फैसला सुनाया है। अदालत ने इस मामले में 17 मई को सर्वे रिपोर्ट मांगी है। यानी इससे पहले सर्वे पूरा करना होगा। मुस्लिम पक्ष ने इस मामले में कमिश्नर बदलने की मांग की थी। 3 दिन की सुनवाई के बाद कोर्ट ने बुधवार को इस पर फैसला सुरक्षित रख लिया था।

LIVE TV