जांबाज कांस्टेबल ने एक फायर कर रोकी देश की सबसे बड़ी लूट

जयपुर। वैसे तो पुलिस का नाम सुनकर ज्यादातर लोगों को भ्रष्टाचारी और रिश्वतखोर ही याद आते हैं, लेकिन इस बार खाकी ने जो कारनामा किया है उसे जानकर आपका सीना भी गर्व से चौड़ा हो जाएगा। बता दें कि जयपुर के एक बैंक में तैनात पुलिस कांस्टेबल ने देश की सबसे बड़ी लूट को महज एक फायर करके पूरा होने से रोक दिया है।

 

देश की सबसे बड़ी लूट

खबर के मुताबिक जयपुर के जी-स्कीम एरिया में स्थित बैंक में देर रात करीब 12 से 13 की संख्या में बदमाशों ने धावा बोल दिया था। उस समय बैंक में करीब 925 करोड़ रुपये रखे हुए थे।

सभी बदमाशों ने मुंह ढांक रखा था और बैंक के मेन गेट पर तैनात सुरक्षाकर्मी से मारपीट की और उसके हाथ-पैर भी बांध दिए थे।

यह भी पढ़ें :-हरिद्वार में लश्कर का गुर्गा गिरफ्तार, आतंकियों के लिए हवाला से जुटाता था पैसा

बदमाशों के हौसले इतने बुलंद थे कि उन्होंने बैंक का शटर पूरे जोर-शोर के साथ तोड़ना शुरू कर दिया। लेकिन बैंक के अंदर मौजूद कॉन्सटेबल सीताराम (27) ने फायरिंग कर दी, जिसके बाद सभी बदमाश भाग खड़े हुए।

गौरतलब है कि यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। साथ ही सीताराम ने मौका देखते हुए अलार्म भी बजा दिया था, जिसके बाद मौके पर बड़ी तादाद में पुलिसकर्मी पहुंचा गए थे। इसके बाद पुलिस ने बदमाशों ने धरपकड़ के लिए पूरे शहर में नाकाबंदी कर तलाशी शुरू कर दी है।

LIVE TV