उत्तर प्रदेश में उपचुनाव को लेकर मतगणना जारी, आजमगढ़ और रामपुर दोनों ही सीटों पर सपा को मिल रही बढ़त

उत्तर प्रदेश की आजमगढ़ और रामपुर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव को लेकर मतगणना जारी है। जहां सपा की तरफ से आसिम राजा और बीजेपी के घनश्याम लोधी मैदान में हैं, जबकि बसपा ने यहां से उम्मीदवार नहीं उतरा।

आजमगढ़ में त्रिकोणीय मुकाबला नजर आ रहा है। सपा ने धर्मेंद्र यादव को मैदान में उतारा है, जबकि बीजेपी की तरफ से दिनेश लाल यादव निरहुआ मैदान में हैं और बसपा ने शाह आलम और गुड्डू जमाली भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।

रापमुर में सपा प्रत्याशी 11,035 वोट से आगे

रापमुर में सपा प्रत्याशी आसिम राजा 11,035 वोट से आगे चल रहे हैं, यहां दसवें राउंड की गिनती खत्म होने के बाद उनकी बढ़ती जा रही है ।

आजमगढ़: सपा के धर्मेंद्र यादव 8446 मतों से आगे, बीजेपी पीछे

आजमगढ़ लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी के धर्मेंद्र यादव 8446 वोटों से आगे चल रहे हैं, धर्मेंद्र यादव को अभी तक 47927 वोट मिले हैं, जबकि बीजेपी के दिनेश लाल यादव निरहुआ को 39481 वोट प्राप्त हुए हैं, बसपा के गुड्डू जमाली को 8446 मत हासिल हुए हैं ।

रामपुर में सपा के आसिम रजा 8221 वोटों से आगे

रामपुर: समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी आसिम रजा बीजेपी के घनश्याम लोधी से 8221 वोटों से आगे चल रहे हैं, अभी तक 6 राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है ।

आजमगढ़ में सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव से पुलिस की नोकझोक

आजमगढ़ में पुलिस के साथ सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव की नोकझोक हुई है, पुलिस ने उन्हें स्ट्रॉग में जाने से रोका तो ये नोकझोक हुई।

LIVE TV