विश्व का सबसे महंगा बाजार है खान मार्केट, जानें इसकी खूबियां

दुनिया के बड़े बाज़ार हमेशा ही सभी को आकर्शित करते आए हैं। दिल्ली का खान मार्केट भी उन्हीं में से एक है। यह विश्व के बड़े बाजारों में 24वां स्थान प्राप्त करता है। ये अपनी खूबियों की वजह से विश्व में 24वें स्थान पर गिना जाता है। वहीं गुरुग्राम का ‘डीएलएफ गैलेरिया’ 19वें और मुंबई का ‘लिंकिंग रोड’ 20वें स्थान पर है।

यह जानकारी कमर्शियल रियल एस्टेट कंसल्टेंट फर्म कुशमैन एंड वेकफील्ड की ताजा रिपोर्ट में सामने आई है। महंगे रिटेल लोकेशंस की वैश्विक सूची में पिछली बार की तुलना में इस बार इसने चार पायदान की छलांग लगाई है। 2016 की सूची में खान मार्केट 28वीं पायदान पर था।

खान मार्केट

बाजारों के प्रदर्शन के मामले में खान मार्केट 11वें स्थान पर है। गुरुग्राम का ‘डीएलएफ गैलेरिया’ 19वें और मुंबई का ‘लिंकिंग रोड’ 20वें स्थान पर है। इन बाजारों में घरेलू व बाहरी ब्रांड की एक मजबूत उपस्थिति भी है।

खान मार्केट के बारे में कुछ खास

इसका नाम खान अब्दुल गफ्फार खान के नाम पर रखा गया है। यहां आपको हर तरह की शॉप्स मिल जाएंगी।

खान मार्केट की गिनती पॉश मार्केट्स में की जाती है। यही वजह है कि 2010 में इस मार्केट को 21 दुनिया की सबसे महंगी रीटेल हाई स्ट्रीट मार्केट में शामिल होने का मौका मिला था।

खाने-पीने से लेकर ड्रेस व किचन आइटम्स की भी यहां काफी वैरायटी होगी। आप यहां से बुक्स और दूसरी स्टेशनरी भी खरीद सकते हैं।

ब्रैंडेड शोरुम्स की यहां भरमार है। आपको नाइकी, रीबॉक, बेनेटन, गुडअर्थ जैसे नामी ब्रैंड्स के स्टोर मिल जाएंगे। वहीं, हार्डवेयर व इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स की भी लंबी रेंज हैं।

शहर के कई फेमस रेस्तरां यहां मौजूद हैं, जहां आप टेस्टी फूड एंजॉय कर सकते हैं। इनमें सलीम्स कबाब, चाचास कबाब व मोमोज वगैरह शामिल हैं।

LIVE TV