Coronavirus: नागपुर में कोरोना की तीसरी लहर से मचा कोहराम, प्रशासन ने लिया स्कूलों को बंद करने का फैसला

(गौरव मिश्रा)

कोरोना की तीसरी लहर नागपुर में संकट की तरह नजर आ रही है। नागपुर में 24 घंटे ने 7096 नए केस मिले हैं। पिछले 24 घंटे मे कोरोना से हुई मौत के आंकड़ों ने सभी को चौका दिया हैं। पिछले 24 घंटे मे 14 लोगों की मौत हुई वहीं बीते 48 घंटों मे ये आंकड़ा 20 हो गया हैं। तीसरी लहर मे अब तक मरने वालों का आंकड़ा सिंगल डिजिट पार नही कर रहा था इसी वजह से लग रहा था कि हालात अभी काबू में हैं। नागपुर में कोरोना के लगातर बढ़ रहे केसों को देखते हुए प्रशासन ने ग्रामीण इलाकों के स्कूलों को 31 जनवरी तक बंद करने का निर्णय लिया है और 31 जनवरी के बाद स्थिति का अवलोकन करने के बाद आगे स्कूल खोलने का फैसला लिया जाएगा।

कोरोना की तीसरी लहर में अभी तक नागपुर पुलिस के 1072 कर्मचारी/अधिकारी कोरोना से संक्रमित हुए हैं। वहीं नागपुर के पुलिस कमिश्नर, एडिशनल कमिश्नर समेत 5 डीसीपी कोरोना पॉजिटिव पाए गए। आज आई जांच रिपोर्ट में 48 पुलिसकर्मी पॉजिटिव पाए गए।

राज्य मे कोरोना की रिपोर्ट

राज्य में अब तक संक्रमण के 76,30,606 मामले सामने आयें हैं और इस कोरोना नामक महामारी से 1,42,358 लोगों कीई मौत भी हो चुकी हैं। वर्तमान में 2,87,397 मरीजों का उपचार चल रहा हैं। पिछले एक दिन में 1,45,573 नमूनों की जांच की गई जिसके बाद जांच की कुल संख्या बढ़कर 7,40,12,958 हो गई।

LIVE TV