Coronavirus Medicine: आ गई कोरोना की नई दवा, शोधकर्ताओं ने बताया कारगर

कोरोना से ना ही सिर्फ देश लड़ रहा है बल्कि पूरे विश्व में इसका कहर जारी है। कोरोना को हराने के लिए देश-विदेश में शोधकर्ता लगातार शोध कर रहे हैं। कोरोना को लेकर रोज कई नए दावे किए जा रहे हैं। कोरोना पर वैज्ञानिक रोज नया खुलासा कर रहे हैं। पूरी दुनिया को कोरोना की वैक्सीन का इंतजार है। इसी बीच शोधकर्ताओं ने एक नया दावा किया है। इस शोध को करने के दौरान शोधकर्ताओं ने पाया कि जो मरीज कोरोना संक्रमित है इस विशेष दवा से वे जल्द ठीक हो गए।

सौजन्य: गूगल

यानी यह दवा कोरोना संक्रमित मरीजों को ठीक करने की क्षमता रखती है। दरअसल एक शोध जर्नल सेल में प्रकाशित अध्ययन में एक दवा को लेकर दावा किया गया कि इस विशेष दवा ने कोरोना संक्रमण के वायरस SARS-COV-2 के खिलाफ प्रतिक्रिया की है जो की कोरोना वायरस को खत्म करने में सक्क्षम बताया गया है। आपको बतादें कि इस दवा का नाम एप्रोटीनिन(Aprotinin) बताया गया है।

शोधकर्ताओं द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक बीते दिनों रूस में इस दवा के इस्तमाल को मंजूरी दे दी गई है। बतादें कि रूस में इस दवा को इन्फ्लूएंजा के मरीजों के इलाज के लिए प्रयोग किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि इस दवा को कोरोना से संक्रमित लोगों के इलाज के लिए परिक्षण के तौर पर इस्तमाल किया जा सकता है।

LIVE TV