CoronaVirus: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के आवास पर हुई उच्च स्तरीय बैठक, हुआ ये फैसला…

भीरत में नोवा कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है और इस जंग को लड़ने में हर कोई आगे से आकर मदद कर रहा है. सरकार  हर संभव कोशिश कर रही है . रविवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के आवास पर केंद्रीय मंत्रियों की बैठक बुलाई गई. दिल्ली स्थित राजनाथ सिंह के आवास पर कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर बैठक हुई. इस बैठक में गृहमंत्री अमित शाह, प्रकाश जावड़ेकर, पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, रामविलास पासवान समेत कई वरिष्ठ मंत्री भी शामिल हुए हैं.

 

मीटिंग

 

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के आवास पर आयोजित मंत्री समूह की बैठक में मंत्रियों ने कोरोना वायरस से संबंधित सभी मुद्दों की समीक्षा की, जिसमें खाद्य, दवा, ऊर्जा उत्पादों आदि जैसी आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति श्रृंखला बनाए रखना शामिल था.सरकारी सूत्रों ने जानकारी दी है कि बैठक में यह तय किया गया कि प्रवासियों को रहने के लिए अस्थायी आश्रय प्रदान किया जाएगा. बैठक के दौरान विभिन्न मंत्रालयों और विभागों से प्रतिक्रिया भी साझा की गई.

 

वहीं कोरोना से मुकाबला करने के लिए हर क्षेत्र के लोग प्रधानमंत्री द्वारा घोषित राहत कोष में दान कर रहे हैं. सेना, नौसेना और भारतीय वायुसेना के साथ-साथ रक्षा मंत्रालय के कर्मचारियों ने एक दिन का वेतन देश में कोरोना वायरस के प्रकोप से लड़ने में मदद के लिए राहत कोष में दान करने का फैसला किया है जो कुल मिलाकर करीब 500 करोड़ रुपये होगा.

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने अलग से घोषणा की कि वह एक महीने का वेतन कोष में दान करेंगे.

मोदी ने शनिवार को कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए ‘‘प्रधानमंत्री नागरिक सहायता एवं आपात स्थिति राहत कोष’’ (पीएम केयर्स फंड) स्थापना की घोषणा की थी. कई केंद्रीय मंत्रियों, निजी संस्थाओं, उद्योगपतियों और सरकारी संगठनों ने प्रधानमंत्री की घोषणा पर प्रतिक्रिया दी है और कोष में योगदान दिया है.

बता दें कि अब तक देश में कोविद-19 (COVID19) के 979 मामलों की पुष्टि हुई है, जिनमें 25 मौतें भी शामिल हैं. पिछले 24 घंटों में, 106 नए मामले सामने आए हैं और 6 मौतें हुई हैं

LIVE TV