CoronaVirus: पिछले 24 घंटों में 2644 नए मामले सामने आए, कुल 39,980 हो चुकी है मरीजों की संख्या

वैश्विक महामारी से निपटने के लिए इस वक्त देश एकजुट होकर लड़ रहा है. चाहे वो जनता का योगदान हो, चाहें वो मेडिकल स्टाफ या पुलिसकर्मियों का, सभी ने एक साथ खड़े होकर कोरोना से लड़ने के लिए पूरी हिम्मत लगा दी है. अब केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 2644 नए मामले सामने आए हैं और 83 लोगों की मौत हुई है, जो अब तक एक दिन में सर्वाधिक मौत है. इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 39,980 हो गई है  जिसमें 28,046 सक्रिय हैं, 10,633 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 1301 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, आज राजस्थान में 31 नए मामले दर्ज किए गए हैं.

 

corona virus

 

राजस्थान में 31 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 2803 हुई

 

स्वास्थ्य विभाग, राजस्थान की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, राज्य में आज सुबह नौ बजे तक 31 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 2803 हो गई है।

 

Corona Warriors: सेना ने दिया योद्धाओं को सम्मान, आसमान से फूलों की बारिश तो जहाज होंगे रौशन…

देशभर में संक्रमितों की संख्या 39980 हुई

 

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 2644 नए मामले सामने आए हैं और 83 लोगों की मौत हुई है, जो अब तक एक दिन में सर्वाधिक मौत है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 39,980 हो गई है। जिसमें 28,046 सक्रिय हैं, 10,633 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 1301 लोगों की मौत हो चुकी है।

 

LIVE TV