देश में बढ़ी कोरोना की रफ्तार, पिछले 24 घंटे में 18 हजार से ज्यादा नए मामले

देश के स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना के 18738 नए मामले सामने आए हैं, कोरोना से संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर स्वास्थ्य विभाग चिंतित है, वहीं वायरस से संक्रमण में तेजी से लेकर आम लोगों में भी भय का माहौल है। देश में आज फिर से कोरोना संक्रमण के मामले 18 हजार के पार ही रहे। देशभर में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 18,738 नए केस सामने आए हैं। वही देश कोरोना में अब तक 4.34 करोड़ लोग ठीक हुए हैं। वहीं अब तक 526689 लोगों की कोरोना के कारण मौत हो गई है।

अब भारत में एक दिन में 18,738 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,41,45,732 हो गई है, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,34,933 पर पहुंच गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 40 और मरीजों के दम तोड़ने के कारण मृतकों की संख्या बढ़कर 5,26,689 हो गई है।

केंद्र ने राज्यों को लिखी चिट्ठी 

देश में बढ़ते कोविड-19 संक्रमण के मामलों को लेकर केंद्र सरकार भी चिंतित है, केंद्र ने बढ़ते संक्रमण पर चिंता जताते हुए 6 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश को चिट्ठी लिखी थी। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (Union Health Mininstry) ने शनिवार को मंत्रालय में सचिव राजेश भूषण ने दिल्ली, कर्नाटक, तेलंगाना, महाराष्ट्र, केरल, ओडिशा, तमिलनाडु के प्रधान सचिवों और स्वास्थ्य सचिवों को अलग-अलग पत्र लिखा। इस पत्र में राज्यों को आगामी त्यौहारी सीजन को देखते हुए अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं, इसके अलावा टीकाकरण (Vaccination) भी विशेष जोर देने की बात कही गई है।

LIVE TV