
नई दिल्ली. लगातार जारी है कोरोना संक्रमण का कहर भारत में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 2,16,919 पहुंचा , 1,04,107 हुए ठीक। देश में पिछले 24 घंटे में रिकार्ड 9,304 मामले, वहीं 260 की मौत। उत्तर प्रदेश में कोरोना ने रफ़्तार पकड़ रखी है। यूपी में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 8890 पहुंच चुकी है और कुल 3383 एक्टिव केस का इलाज जारी है, वहीं 230 की मौत भी हुई है।
यूपी में बीते 24 घंटें में कोरोना के 141 नए मामले सामने आए हैं। बता दें, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी कोरोना का कहर जारी है। लखनऊ में बीते 24 घंटों में कोरोना के 14 पॉजिटिव केस सामने आए हैं। वहीं आगरा में बीते 24 घंटों में कोरोना के 8 और नए मामले दर्ज किए गए।