शुरू हो गई Corona की चौथी लहर? यूपी के इन ज़िलों में मास्क पहनना हुआ आनिवार्य

राजधानी दिल्ली में कोरोना (Corona) की रफ्तार एक बार फिर डराने लगी है। दिल्ली में कोरोना के 517 नए मामले सामने आए। संक्रमण दर 4.21% पर पहुंच गई।

राजधानी में जिस तेजी से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं उससे चौथी लहर की आशंका भी बढ़ गई है। हालांकि, एक्सपर्ट अभी भी यही कह रहे हैं कि नई लहर के बारे में अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। वहीं सरकार का कहना है कि अभी घबराने की बात नहीं है। क्योंकि अस्पतालों में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या काफी कम है। लेकिन होम आइसोलेशन में रह रहे संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। रविवार तक दिल्ली में 772 मरीज होम आइसोलेशन में थे। जिनकी संख्या सोमवार तक बढ़कर 964 हो गई।

वहीं, 1 अप्रैल को होम आइसोलेशन में रह रहे संक्रमितों की संख्या 332 थी। वहीं अगर यूपी की बात करें तो यहां भी कोरोना वायरस का संक्रमण फिर बढ़ता दिख रहा है। इसी कड़ी में सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टीम-9 के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन कराया जाए। भविष्य में हालात बेकाबू ना हो इससे पहले ही सीएम योगी ने एक अधिकारियों को सख्त निर्देश जारी कर दिए हैं। 24 घंटे में गौतमबुद्ध नगर में 65, गाजियाबाद में 20 और लखनऊ में 10 नए पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है। इन क्षेत्रों में स्थिति पर सूक्ष्मता से नजर रखी जाए। इसके अलावा सीएम योगी ने कहा कि। एनसीआर के जनपदों गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ, बुलंदशहर, बागपत और लखनऊ जनपद में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाना अनिवार्य किया जाए। और टीकाकरण से छूटे लोगों को चिन्हित कर वैक्सीनेट किया जाए। उन्होंने कहा कि पब्लिक एड्रेस सिस्टम का प्रभावी ढंग से इस्तेमाल किया जाए।

LIVE TV