
नई दिल्ली. भारत में जारी कोरोना महामारी के प्रकोप के चलते संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 13,85,522 पहुंच चुका है। साथ ही इस बीमारी को मात देकर 8,85,577 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में 48,661 नए मामले सामने आए हैं और 705 लोगों की मौत हुई है। देश के कई राज्यों में कोरोना ने कोहराम मचाया हुआ है।

उत्तर प्रदेश की बात की जाए, तो यूपी में कोरोना मरीजों की संख्या 63,742 हैं। यूपी में बीते 24 घंटें में कोरोना के 2,984 मामले सामने आए हैं, और 39 ने इस संक्रमण से अपनी जान भी गवाई है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बीते 24 घंटों में करोना ने 429 लोगों को अपनी चपेट में लिया है।