यूपी में तीव्रतम स्तर पर कोरोना संक्रमण, बाराबंकी में दो की मौत, 213 नए केस

दिलीप कुमार

उत्तर प्रदेश में इन दिनों कोरोना संक्रमण की रफ्तार तीव्रतम स्तर है। जिस हिसाब से पिछले दो दिनों में कोरोना का केस आया है, उसके अनुसार आने वाले दिनों में यूपी को भयावह स्थिति का सामना करना पड़ सकता है। समय रहते प्रशासन और लोगों को इसे नियंत्रित करने के लिए कड़े कदम उठाने की आवश्यकता है।

आपको बतात दें कि रविवार को यूपी में 213 नए केस मिले हैं। बाराबंकी में कोरोना से दो लोगों की मौत हुई है। प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 1199 हो गई है। इस दौरान 133 लोग रिकवर हो चुके हैं।

बाराबंकी में कोरोना से हुई दो मरीजों मौत के मामले पर सीएमओ रामजी वर्मा ने सफाई देते हुए कहा है कि जिले में कोरोना से कहीं पर भी कोई मौत नहीं हुई है। इस तरह का कोई मामला उनके संज्ञान में अभी तक नहीं आया है।

वहीं रविवार को राजधानी लखनऊ में स्थित ला मार्टिनियर गर्ल्स कालेज में दो छात्राओं की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आई। कालेज प्रशासन ने इस बारे में जिला प्रशासन को अवगत करा दिया है। इसके साथ ही 25 और 26 अप्रैल को कालेज बंद कर दिया है। हालांकि इस दौरान ISC व ICSE बोर्ड परीक्षा निर्धारित शेड्यूल के तहत जारी रहेगी।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा मामले गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद से आए हैं। पिछले 24 घंटे में गौतमबुद्ध नगर में 98 केस मिले हैं तो वहीं गाजियाबाद में 56 लोगों की जांच रिपोर्ट में कोरोना की पुष्टि हुई है।

इसी तरह आगरा में 15, लखनऊ में 10, मेरठ में 8, वाराणसी में 3, ललितपुर में 4, महराजगंज में 3, बुलंदशहर-गोरखपुर में 2-2 केस आए हैं। अलीगढ़-मथुरा-सहारनपुर में भी 2-2 संक्रमित मिले हैं।

LIVE TV