बंगाल में कोरोना का कहर, 24 घंटे में 683 लोग हुए कोरोना पॉजिटिव

कोरोना महामारी का कहर अब भी कई राज्यों में जारी है। कोविड-19 की दूसरी लहर भले ही खत्म हो रही हो, लेकिन खतरा अब भी बना हुआ है। वहीं दूसरी ओर इस महामारी की तीसरी लहर को रोकने के लिए देश में काफी तेजी से तैयारी की जा रही है। वहीं, दूसरी ओर पश्चिम बंगाल में 24 घंटे के दौरान 683 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक 24 घंटे के दौरान 37 हजार 181 लोगों के सैंपल जांचे गए हैं। वहीं दूसरी ओर, बंगाल सरकार ने स्कूल खोलने से पहले राज्य भर के कॉलेजों और विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले सभी छात्रों और शिक्षकों के लिए वैक्सीनेशन की पहल शुरू कर दी है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बयान के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान 687 लोग स्वस्थ हुए हैं। इस महामारी की चपेट में आने वाले कुल 15 लाख 63 हजार 393 में से 15 लाख 36 हजार 978 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। इसके अलावा 24 घंटे के दौरान 13 लोगों की मौत हुई है, जिससे मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 18 हजार 691 पर जा पहुंची है।

आपको बता दें कि कोरोना की तीसरी लहर का खतरा बना हुआ है। इससे पहले अगस्त में बेंगलुरु में 19 साल से कम उम्र के 300 बच्चें कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा भारत में पहले मेडिकल एक्सपर्ट भी कह चुके हैं कि कोरोना की तीसरी लहर में बच्चे सबसे ज्यादा बच्चें प्रभावित हो सकते हैं। ऐसे में देश की कई अलग-अलग राज्यों में कई जगहों पर वैक्सीनेशन सेंटर भी खोले गए हैं।

LIVE TV