Corona का कहर : अब बिहार में उठी संपूर्ण लॉकडाउन की मांग

बिहार में भी कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है। जिसे देखते हुए अब यहां भी संपूर्ण लॉकडाउन की मांग उठ रही है। बिगड़ती स्थिति को देखते हुए विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार सरकार में मंत्री मुकेश सहनी ने राज्य में पूर्ण लॉकडाउन लगाने की अपील की है।

मुकेश सहनी: मुश्किल में 'मल्लाह पुत्र' - mukesh sahni in crisis - AajTak

मुकेश सहनी ने कहा है कि बिहार में संक्रमण की स्थिति बेकाबू ना हो इसके लिए राज्य में जल्द से जल्द लॉकडाउन लगाया जाए। उन्होंने सरकार को अपने सरकारी आवास को आइसोलेशन सेंटर बनाने का प्रस्ताव भी दिया है। उन्होंने कहा है कि मेरे विभाग के तहत आने वाले 1137 पशु चिकित्सक, 50 एंबुलेंस वैन और बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय भवन का उपयोग राज्य सरकार आइसोलेशन केंद्र बनाने के लिए करे। मेरा अपना सरकारी आवास भी आइसोलेशन केंद्र के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है।

LIVE TV