अब नहीं करनी पड़ेगी मेहनत, बिना पानी वाला कूलर देगा सस्‍ते में बर्फीली हवा

मुंबई। गर्मियों के आते ही हर किसीर के घर में दो काम तो बढ़ ही जाते हैं एक, फ्रिज की बोतलों में पानी भरना और दूसरा कुछ-कुछ घंटों में कूलर में पानी भरना। पहले वाले काम से तो आपको खैर किसी गर्मी छुट्टी नहीं मिल सकती लेकिन दूसरे काम से अपको छुटकारा जरूर मिलेगा। मार्केट में ऐसा कूलर आया है जिसमें आपको पानी भरने जैसा कोई झंझट नहीं करना पड़ेगा। ये बिना पानी वाला कूलर आपको ठंडी हवा भी देगा।

ऐसा बिना पानी वाला कूलर आपके लिए महज 2 हजार रुपए से भी कम कीमत में उपलद्ध है। इसे BMS कंपनी ने बनाया है। इसकर मार्के वैल्‍यू कुल 1,899 रुपए है। ये कूलर आपके छोटे-बड़े सभी प्रकार के कमरों में फिट बैठेगा। साथ ही ये पोर्टेबल भी है। इसे आप आसानी से एक कमरे से दूसरे कमरे ले ता सकते हैं। यह 20 फीट दूर तक हवा फेंकता है।

यह भी पढ़ें: अडानी एंटरप्राइजेज ने अडानी इनर्जी की 100 फीसदी बेची हिस्सेदारी

बिना पानी वाले इस कूलर में पानी डालने की जगह ही नहीं दी गई है। ये छत पर लगे आम पंखों से कहीं बहतर है। इलेक्ट्रॉनिक एक्सपर्ट के मुताबिक इसमें आम कूलरों की तरह ब्‍लेड नहीं बल्कि ब्‍लोअर दे रखा है। इसके ब्लोअर में 70 वाट की हाई स्पीड मोटर लगाई गई है, जो कि आम फैन की स्‍पीड से ज्‍यादा है। हालांकि,  इसमें एक कमी है तापमान बढ़ने पर हवा में कमी हो सकती है।

LIVE TV