जल निगम की तबादला सूची पर विवाद, अब नए सिरे से होगी तैयार

जल निगमदेहरादून। जल निगम में तबादले सूची में परिवर्तन लाया गया है। यहां के इंजीनियरों की तबादला सूची को बिल्कुल नए सिरे से तैयार की जाएगी। जो सूची तैयार की गई थी उस सूची को लेकर विवाद खड़ा हो गया था जिस कारण पेयजल मंत्री प्रकाश पंत ने बनी सूची पर रोक लगा दिया था।

अवैध प्रवास से निबटने को यूरोपीय संघ पर्याप्त धन इकट्ठा करेगा : टस्क

हांलाकि,जल निगम में सहायक अभियंता व अवर अभियंता के पदों पर तबादले होने थे। पहले चरण में अधिशासी अभियंता पदों पर तबादले हुए भी थे। वर्ल्ड बैंक प्रोजेक्ट के लिए नये डिवीजन तैयार होने के कारण निचले पदों पर इंजीनियरों को तैनात किया जाना था। देहरादून, हरिद्वार, हल्द्वानी समेत कुछ और स्थानों पर नये सिरे से होने वाली तैनाती के लिए सूची तैयार की गई थी।

इस सूची में अपर से लोवर में जाने वाले कई इंजीनियरों ने तबादलों के खेल की अफवाह उड़ा कर सूची पर अच्छा खासा बखेड़ा खड़ा करवा दिया। देखा जाए तो जल निगम में तबादलों को लेकर हमेशा ही बखेड़े खड़े होते रहे हैं। ऐसे में इस तरह की अफवाहों को ताकत मिली और आरोप यह लगे कि बड़े पैमाने पर इन तबादलों के खेल हुए। बढ़ते विवाद पर रोक पाने के लिए पेयजल सचिव अरविंद सिंह हंयाकी ने तबादलों पर रोक लगा दी। प्रबंधन द्वारा नये सिरे से लिस्ट को तैयार कर पेयजल मंत्री के अनुमोदन के लिए भेजने के निर्देश मिले।

भोपाल में दो दिवसीय ‘हृदय-दृश्यम’ संगीत उत्सव आज से

LIVE TV