गार्मिन ने लांच किया नया एक्टिविटी ट्रैकर, फीचर्स ऐसे कि रह जाएंगे हैरान

गार्मिननई दिल्ली। उपग्रह नौवहन की प्रमुख वैश्विक कंपनी गार्मिन इंडिया ने मंगलवार को नया मल्टी-फिट एक्टिविटी ट्रैकर 24,990 रुपये में उतारा। ‘वीवोएक्टिव 3’ वॉच में बिल्ट-इन जीपीएस के साथ 15 प्री-लोडेड स्पोर्ट्स एप्स है। इसके साथ नया गार्मिन पे एप भी है।

किफायती दाम में कोमियो ने लांच किए ये तीन धाकड़ स्मार्टफ़ोन, जानिए क्या है खास

गार्मिन इंडिया के राष्ट्रीय बिक्री प्रबंधक अली रिजवी ने बताया, “यह आपकी सभी चिंताओं को दूर करनेवाला इकलौता उपकरण है, जो आपको फिटनेस में शामिल करने में मदद करता है। फिटनेस के दीवाने ग्राहकों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में ‘वीवोएक्टिव 3’ में बड़ी आबादी की विविध जरूरतों को पूरा करने की उन्नत क्षमता है।”

HP ने लांच की ओमेन गेमिंग नोटबुक की नई रेंज, फीचर्स ऐसे कि…

यूजर्स इस ट्रैकर को लगाकर दौड़ने, तैरने, कार्डियो या स्ट्रेंथ प्रशिक्षण के दौरान अपने प्रदर्शन को रियल टाइम में देख सकते हैं।

रॉयल एनफील्ड ने लांच की ये दो धाकड़ बाइक्स, जानिए खासियत और दाम

‘वीवोएक्टिव 3’ गार्मिन क्रोमा डिस्प्ले के साथ आता है। इससे यूजर अपने दिल की धड़कन के साथ अपनी शारीरिक सक्रियता के स्तर या तनाव के स्तर को भी नाप सकते हैं।

LIVE TV